समस्तीपुर : जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कर्मी कृष्ण कुमार पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत पर बुधवार को समाहरणालय में एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई़ शनिवार को उक्त कर्मी बाइक के धक्के से जख्मी हो गए थे़ उन्हें इलाज के लिए परिजन पटना ले गए थे़
जहां इलाज के क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गई़ बताते हैं दुर्घटना में उनके सिर के अधिक चोट लग जाने से ब्रेन हेम्रेज हो गया था़ जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में एडीएम संजय कुमार कुमार उपाध्याय, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, वरीय उपसमाहर्त्ता किशोर कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मो़ सुहैल सहित कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे़ उजियारपुर : अंगारघाट थाना के राजेश्वर चौक के समीप गत दिनों सड़क हादसा में जख्मी हुए समस्तीपुर समाहरणालय के निर्वाचन विभाग में कार्यरत कर्मी कृष्ण कुमार पासवान की मंगलवार की देर रात पटना में मौत हो गयी.
मालूम हो कि वे गत सात जुलाई को देर शाम ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने घर अंगारघाट थाना के डढ़िया जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसके बाद लोगों ने उन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें रेफर कर पटना ले जाया गया था.