रेल दुर्घटना, बाढ़, भूकंप के समय अधिकारियों की तय की गयी जवाबदेही
Advertisement
200 स्टेशनों के लिए रेल मंडल का आपदा प्रबंधन प्लान तैयार
रेल दुर्घटना, बाढ़, भूकंप के समय अधिकारियों की तय की गयी जवाबदेही चिकित्सकों की तैनाती के साथ क्विक रिस्पांस सिस्टम भी बना समस्तीपुर. : रेल दुर्घटना हो या बाढ़ रेल मंडल ने खुद का आपदा प्रबंधन प्लान तैयार किया है. इसके तहत मंडल के 200 स्टेशनों को बाढ़, भूकंप या रेल दुर्घटनाओं के समय यात्रियों […]
चिकित्सकों की तैनाती के साथ क्विक रिस्पांस सिस्टम भी बना
समस्तीपुर. : रेल दुर्घटना हो या बाढ़ रेल मंडल ने खुद का आपदा प्रबंधन प्लान तैयार किया है. इसके तहत मंडल के 200 स्टेशनों को बाढ़, भूकंप या रेल दुर्घटनाओं के समय यात्रियों को रेलवे की ओर से राहत कार्य के साथ मदद भी मुहैया करायी जायेगी. रेलवे ने ट्रेनों टक्कर, पटरी से ट्रेनों का उतरना, ट्रेन में आग लगने की घटनाओं को आपदा के तहत शामिल करने का निर्णय लिया है.
ऐसी आपदाओं के समय रेलवे ने कंट्रोल से लेकर विभिन्न जिलों में चिकित्सकों की सूची भी तैयार की है. जहां रेल दुर्घटनाओं के समय यात्रियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा सके. सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मंडल आपदा से लड़ने के लिए पूरी तैयारी है. इसकी यह कार्य योजना है.
बनाये गये छह इलेक्ट्रिकल डिपो
आपदा के समय राहत कार्य चलाने में मंडल के विद्युत विभाग का महत्वपूर्ण योगदान होता है. इसलिए मंडल की ओर से रेल मंडल के तहत छह रेल खंडों पर अलग अलग जगह इलेक्ट्रिकल डिपो बनाये गये हैं. इनमें पूर्णिया कोर्ट से सहरसा रेलखंड के लिए कटिहार, सहरसा फारबिसगंज रेलखंड के लिए फारबिसगंज, सहरसा मानसी व मानसी समस्तीपुर रेलखंड के लिए मानसी, मुजफ्फरपुर से बेतिया रेलखंड के लिए मुजफफरपुर, रक्सौल-सुगौली, रक्सौल बैरगनियां व रक्सौल नरकटियागंज खंड के लिए रक्सौल व वाल्मीकिनगर नकरटियागंज बेतिया रेलखंड के लिए गोरखपुर में डिपो बनाया गया है.
अभियंत्रण विभाग संभालेगा कमान रेल दुर्घटनाओं के समय अभियंत्रण विभाग को यह जबावदेही दी गयी है कि वह दुर्घटना वाले स्थान पर यात्रियों के लिए रहने, खाने पीने के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करें.
गोताखोर से लेकर चिकित्सकों की सूची तैयार मंडल में स्थित रेल स्टेशनों के पास गोताखोर के अलावा एंबुलेंस, चिकित्सकों की सूची भी रेलवे ने तैयार की. इसमें घायल यात्रियों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसमें मोतिहारी रेलखंड पर 26, नरकटियागंज बगहा रेलखंड पर 37, दरभंगा-समस्तीपुर ओलापुर के बीच 25 व मानसी-सहरसा-पूर्णिया कोट रेल खंड पर 11 नर्सिंग होम को चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement