पूसा, समस्तीपुरः महमदा गांव में गुरुवार की रात संयोग राय (55) की उसके पुत्र शिवनाथ उर्फ विश्वनाथ राय ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका-ए-वारदात से शिवनाथ को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में मददगार उसकी पत्नी संगीता देवी भागने में सफल रही. मृतक के बड़े पुत्र वैद्यनाथ राय की पत्नी रीता देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में रीता देवी ने कहा है कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे वह घर के पास ही शंकर राय के घर लगन को लेकर रश्म में शामिल थी. इसी बीच उसका देवर शिवनाथ उर्फ विश्वनाथ राय वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर झंझट करने लगा. मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने का प्रयास कर ही रहे थे कि उसके पिता संयोग राय वहां पहुंचे और झंझट कर रहे अपने पुत्र शिवनाथ को डांट कर चले गये.
शाम सात बजे जब उसके ससुर शौच से वापस लौट कर दरवाजे पर लगे चापाकल कर पर मुंह धो रहे थे कि उसका देवर और उसकी पत्नी संगीता देवी वहां पहुंच गये. गोतनी संगीता देवी ने पीछे से ससुर को जकड़ लिया और देवर शिवनाथ ने नुकीले धारदार चाकू से संयोग राय पर वार किया जो कमर में जा धंसा. इससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गये. शोर होने पर गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि आरोपित महिला की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.