प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर जानी जमीनी हकीकत
Advertisement
लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रू-ब-रू हुए प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद कर जानी जमीनी हकीकत समस्तीपुर : प्रधानमंत्री शहरी आवास की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रधानमंत्री मंगलवार को लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से ऐसे 30 लाभार्थियों का चयन हुआ है जिनका आवास लगभग तैयार हो चुका है. चयनित लोगों को […]
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री शहरी आवास की जमीनी हकीकत जानने के लिए प्रधानमंत्री मंगलवार को लाभार्थियों से सीधा संवाद किया. इसके लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से ऐसे 30 लाभार्थियों का चयन हुआ है जिनका आवास लगभग तैयार हो चुका है.
चयनित लोगों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी (नेशनल इंफारमेशन सेंटर) में बुलाया गया था. जहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम से लाभार्थी रू-ब-रू हुए. पीएम आवास योजना की अद्यतन स्थिति से प्रधानमंत्री अवगत हुए. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन ने 30 लाभुकों का चयन कर विस्तृत विवरण केंद्र व राज्य सरकार को भेजा था. डीडीसी वरुण कुमार मिश्र की माने तो पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 30 महिला लाभुकों का चयन किया गया है
वार्ता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. वहीं चयनित महिलाओं में भी उत्साह व्याप्त देखा गया. हालांकि प्रधानमंत्री से बात करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्हें सुनने का मौका मिला. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक, दो व सात के लाभार्थी उर्मिला देवी,पिंकी देवी, मुन्नी देवी, निलम देवी, राज कुमारी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नमो ऐप के जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. पीएम ने लोगों से बात करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि गांव में तीन करोड़ और शहरों में एक करोड़ नए घर बनाए जाएं. जब एक व्यक्ति को उसका अपना घर मिलता है तो काफी खुशी मिलती है. सरकार नई तकनीक के साथ घरों का निर्माण कर रही है, जिससे कम बजट में अच्छा और सुरक्षित घर लोगों को मिल पाएगा. वहीं समस्तीपुर प्रखंड के हरपुर एलौथ के मंजु देवी, अनीता देवी, सराजरंजन प्रखंड के वि. एलौथ के हेमा देवी, प्रमीला देवी ने बताया कि पीएम चाहते है कि गरीबी इस देश से बिल्कुल खत्म हो इसके लिए वे तत्पर दिखे और ‘हमें ही गरीबी को हराना है’ यह मूलमंत्र दिया. मौके पर नप ईओ देवेन्द्र सुमन, बीडीओ भुवनेश्वर मिश्र, पर्यवेक्षक विभाष कुमार,आवास सहायक जीतेन्द्र कुमार एवं सतीश कुमार रजक सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement