मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मरिचा में ट्रांसफाॅर्मर पर फ्यूज लगाने चढ़े एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक केशोनारायणपुर निवासी मो. कमरुद्दीन का बेटा मो. निजाम (45) है. उसकी लाश ट्रांसफाॅर्मर पर ही लटकी पायी गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि हलई ओपी क्षेत्र के मरिचा गांव में अवस्थित एक ट्रांस्फार्मर पर फ्यूज लगाने के लिये उसने 11 हजार का लाइन काटा. लेकिन दुर्भाग्यवश दो फेज का ही लाइन कट सका. एक फेज में लाइन चालू ही रहा.
Advertisement
मरिचा में ट्रांसफाॅर्मर पर फ्यूज लगाने चढ़े एक बिजली मिस्त्री की मौत
मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मरिचा में ट्रांसफाॅर्मर पर फ्यूज लगाने चढ़े एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक केशोनारायणपुर निवासी मो. कमरुद्दीन का बेटा मो. निजाम (45) है. उसकी लाश ट्रांसफाॅर्मर पर ही लटकी पायी गयी. घटना के बारे में बताया जाता है कि हलई ओपी क्षेत्र के मरिचा गांव में अवस्थित एक […]
जैसे ही उस पर चढ़ा कर मिस्त्री ने फ्यूज बनाने का प्रयास किया वह हाइटेंशन की चपेट में आ गया. पलक झपकते उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना हलई और पटोरी थाना को दी गयी. दोनों थाने की पुलिस सुरेश प्रसाद, जैनेंद्र कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे. काफी देर बाद तक विभागीय अधिकारी घटना की सुधि लेने नहीं पहुंचे तो लोग थोड़ा आक्रोशित हुये. घटना के बाद हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि मृतक रोजी रोटी के लिये प्राइवेट मिस्त्री का काम करता था. धर्मपुर बांदे और केशोनारायणपुर के बिजली गड़बड़ी को दूर करने के लिये लोग उसे बुलाते थे.
घटनास्थल पर पूर्व जिला पार्षद अशोक दास, मरिचा मुखिया संजीत कुमार, केशोनारायणपुर मुखिया चंदेश्वर पासवान, मनोहर सिंह, लालू पाण्डेय, नीरज पांडेय, सुरेश दास आदि पहुंच कर हालात का जायजा लिया. बाद में बिजली विभाग के अधिकारी के साथ वार्ता के बाद लाश को उतारा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement