25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जख्म प्रतिवेदन पर पीड़ित ने जतायी आपत्ति, जांच का निर्देश

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के एक चिकित्सक की ओर से जारी जख्म प्रतिवेदन पर पीड़ित पक्ष द्वारा आपत्ति जताये जाने पर जांच के आदेश दिये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए डीएस डॉ एएन शाही के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड गठित की […]

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के एक चिकित्सक की ओर से जारी जख्म प्रतिवेदन पर पीड़ित पक्ष द्वारा आपत्ति जताये जाने पर जांच के आदेश दिये गये हैं. सिविल सर्जन डॉ अवध कुमार के आदेश पर इस मामले की जांच के लिए डीएस डॉ एएन शाही के नेतृत्व में तीन चिकित्सकों की मेडिकल बोर्ड गठित की गयी है. बोर्ड में डीएस के अलावा डॉ हेमंत कुमार सिंह एवं डॉ आरपी मंडल को शामिल किया गया है़
बोर्ड के सदस्य आगामी 11 मई को इस घटना की जांच करेंगे़ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने जख्म प्रतिवेदन जारी करने वाले सदर अस्पताल के चिकित्सक पर घटना में शामिल आरोपितों को लाभ पहुंचाने के लिए गलत रिपोर्ट देने का आरोप लगाया है़ मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा गांव से जुड़ा हुआ है, जहां 28 फरवरी की सुबह रामदेव महतो के परिवार वालों को कुछ ग्रामीणों ने मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी़ जख्म प्रतिवेदन सौंपे जाने के बाद पीड़ित रामदेव महतो सिविल सर्जन को आवेदन देकर चिकित्सक बीपी राय पर गलत तरीके से जख्म प्रतिवेदन बनाने का आरोप लगाया था़ पीड़ित गुट की शिकायत के बाद सीएस ने इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें