18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से डोर-टू-डोर कचरा उठायेगी सफाई एजेंसी

समस्तीपुर : विभागीय निर्देशों के आलोक में शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर निजी हाथों में सौंपी गई है. 15 मई से अधिकृत की गई सफाई एजेंसी शहर के मुख्य सड़क सहित रेलवे क्षेत्र के 16 व 26 को छोड़कर नगर क्षेत्र के 27 वार्डों में अपना काम […]

समस्तीपुर : विभागीय निर्देशों के आलोक में शुक्रवार को नगर परिषद प्रशासन ने शहर की सफाई व्यवस्था एक बार फिर निजी हाथों में सौंपी गई है. 15 मई से अधिकृत की गई सफाई एजेंसी शहर के मुख्य सड़क सहित रेलवे क्षेत्र के 16 व 26 को छोड़कर नगर क्षेत्र के 27 वार्डों में अपना काम शुरू करेगी. हालांकि एजेंसी के लिए शहर के मुख्य सड़कों से कचरे निकालने की चुनौती होगी.
बताते चलें कि नयी एजेंसी का चयन टेंडर के माध्यम से किया गया है. इस टेंडर प्रक्रिया में दो एजेंसी ने भाग लिया था,जिसमें शहर के बहादुरपुर व बांका के एजेंसी ने भाग लिया था. पूर्व के अनुभवों से सिख लेते हुए नप प्रशासन ने बेहतर कार्ययोजना को देखते हुए शहर के अमन इंटरप्राइजेज को सफाई की जिम्मेवारी सौंपी है. वही नप की नजर भी अधिकृत की गई सफाई एजेंसी पर होगी. वार्ड के पार्षद सफाई एजेंसी के कार्य का मूल्यांकन भी करेंगे. अधिकृत की गई सफाई एजेंसी प्रत्येक वार्ड में 11 कर्मी लगाएगी. इसमें 3 झाडू कर्मी, 2 नाला, 2 डोर-टू-डोर, 2 हाथ ठेला, 1 रिक्शा ठेला व एक जमादार शामिल हैं. विशेष अवसरों पर वार्डों में कर्मी को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. इसका निर्णय वार्ड पार्षद के स्तर पर लिया जाएगा. मुख्य सड़कों पर रोज दो बार झाडू लगवाना,सुबह 6-10 के बीच सीटी बजाकर घरों व 10-12 के बीच दुकानों से कूड़ा उठाव का निर्देश दिया गया है. नप अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता का कहना है कि एजेंसी को काम देने के बाद नप अपने संसाधन देकर सफाई खर्च बचाएगा. इसमें 6 बड़े व 4 छोटे ट्रैक्टर, 3 टीपर, 1-1 जेसीबी व रोडर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें