11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टल बैंक के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

समस्तीपुर : डाकघर घर-घर में डाक सेवा पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलेवरी का सहारा लेगा. इसके लिए डाकियों के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की जायेगी. यह बातें डाक अधीक्षक धनंजय कुमार ने सोमवार को पोस्टल बैंक के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहीं. प्रधान डाकघर के डब्लुसीटीसी केंद्र में छह दिनों […]

समस्तीपुर : डाकघर घर-घर में डाक सेवा पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलेवरी का सहारा लेगा. इसके लिए डाकियों के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की जायेगी. यह बातें डाक अधीक्षक धनंजय कुमार ने सोमवार को पोस्टल बैंक के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहीं. प्रधान डाकघर के डब्लुसीटीसी केंद्र में छह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में डाकिये, डाक सहायक समेत ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण देते हुए डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह ने कहा कि डाकियों को एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें पोस्टल बैंक एप के माध्यम से वह लोगों का खाता खोल सकेंगे.

इसका संचालन कर सकेंगे. तीन ग्रामीण डाक घरों में भी बैंकिंग सेवा शुरू की जा रही है. इसमें रामपुर दुधपुरा, लाटबसेपुरा व लगुनिया सूर्यकंठ डाकघर शामिल हैं. डाक सहायकों को नयी बैंकिंग सॉफ्टवेयर के संचालन की विधियां सिखायी गयीं. हर दिन के लेन-देन की पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर में दर्ज करें. इससे किसी तरह की वित्तीय गड़बड़ी नहीं हो सके. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अप्रैल तक चलेगा. प्रशिक्षण लेने वालों में 15 डाकिये, 5 डाक सहायक व पांच ग्रामीण डाक सेवक शामिल थे.

जीडीएस बहाली के साक्षात्कार में पहुंचे 12 लोग
डाकघर में सोमवार से जीडीएस बहाली के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. डाक अधीक्षक धनंजय कुमार ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेते हुए उनसे नौकरी से संबंधित प्रश्न पूछे. दस्तावेजों का मिलान करते हुए उनका सत्यापन किया. बताते चलें कि साक्षात्कार मंगलवार को भी जारी रहेगा. सोमवार को 16 लोगों में से 12 लोग साक्षात्कार देने पहुंचे थे. बताते चलें कि जीडीएस बहाली के लिये जनवरी में लोगों से विभाग ने आवेदन लिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें