समस्तीपुर : डाकघर घर-घर में डाक सेवा पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलेवरी का सहारा लेगा. इसके लिए डाकियों के माध्यम से यह व्यवस्था लागू की जायेगी. यह बातें डाक अधीक्षक धनंजय कुमार ने सोमवार को पोस्टल बैंक के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करते हुए कहीं. प्रधान डाकघर के डब्लुसीटीसी केंद्र में छह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में डाकिये, डाक सहायक समेत ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण देते हुए डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह ने कहा कि डाकियों को एंड्राइड मोबाइल उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें पोस्टल बैंक एप के माध्यम से वह लोगों का खाता खोल सकेंगे.
इसका संचालन कर सकेंगे. तीन ग्रामीण डाक घरों में भी बैंकिंग सेवा शुरू की जा रही है. इसमें रामपुर दुधपुरा, लाटबसेपुरा व लगुनिया सूर्यकंठ डाकघर शामिल हैं. डाक सहायकों को नयी बैंकिंग सॉफ्टवेयर के संचालन की विधियां सिखायी गयीं. हर दिन के लेन-देन की पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर में दर्ज करें. इससे किसी तरह की वित्तीय गड़बड़ी नहीं हो सके. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 अप्रैल तक चलेगा. प्रशिक्षण लेने वालों में 15 डाकिये, 5 डाक सहायक व पांच ग्रामीण डाक सेवक शामिल थे.