समस्तीपुर : देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पहाड़ियों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति बीते कई दिनों से जारी है. इसने सूबे के मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है.अरुणाचल प्रदेश, असम समेत पूर्वोत्तर में लो प्रेशर बना हुआ है. इसका सीधा असर उत्तर बिहार पर देखा जा रहा है.
Advertisement
लो प्रेशर ने बिगाड़ा मौसम
समस्तीपुर : देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पहाड़ियों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति बीते कई दिनों से जारी है. इसने सूबे के मौसम का मिजाज बिगाड़ रखा है.अरुणाचल प्रदेश, असम समेत पूर्वोत्तर में लो प्रेशर बना हुआ है. इसका सीधा असर उत्तर बिहार पर देखा जा रहा है. खासकर […]
खासकर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश के संकेत हैं.
एसकेएमसीएच में अज्ञात बीमारी से दो बच्चों की मौत
शोध करने असम से आये 400 छात्र
फर्जी डिग्री या शिक्षण संस्थान के फर्जी अप्रूवल को बनाया आधार
दो दर्जन नेपाली छात्रों ने किया था आवेदन : विवि में सक्रिय रैकेट ने नेपाली छात्रों को भी शोध के लिए बिहार बुला लिया. विभिन्न विभागों में करीब दो दर्जन छात्रों ने आवेदन किया था. उनके मामले में विवि ने निर्णय लिया कि दूतावास की अनुमति के बगैर उन्हें शोध कार्य नहीं कराया जा सकता.
विभागाध्यक्षों की आपत्ति कुलपति ने लगायी रोक
अक्तूबर 2016 में विभागाध्यक्षों की आपत्ति के बाद तत्कालीन कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने असम व नेपाल के छात्रों के शोध कार्य पर रोक लगा दी. विभागाध्यक्षों ने अभ्यर्थियों की योग्यता पर संदेह जताते हुए विवि को पत्र लिखा था, जिसे परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखा गया. बोर्ड ने जांच कराने की बात कही, लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement