मोरवा : हलई ओपी के इंद्रवारा गांव के वार्ड 14 में मंगलवार को करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी. घटना घास काटने के क्रम में हुई. मृतक रामबालक सहनी का 13 वर्षीय पुत्र सुमित है. घटना के बाद लोग उसे चिकित्सा के ले गये, लेकिन डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में बताया जाता कि मृतक घास लाने घर से थोड़ी दूर स्थित एक खेत में गया था, जहां वह बिजली तार की चपेट में आ गया. काफी देर तक वह वहां पड़ा छटपटाता रहा. बगल के घरवालों की नजर उस पर पड़ी तो शोर करने पर लोग जुटे. उसे उठा कर इलाज के लिये ले गये. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घरवाले चित्कार करने लगे. मां मीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, तो छोटा भाई राजा अपने भाई के जाने गम में सदमे में है. घटना की सूचना पाकर मुखिया पति संजय राय, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, पूर्व मुखिया रामलगन सहनी, पूर्व जिला पार्षद अमीर सहनी, इंदल सहनी, पंचायत सचिव अशोक