समस्तीपुर : पिछले एक पखवाड़े से भारतीय रेल कोहरे के कहर से परेशान हैं. तकनीकी रूप से विकसित होने के बाद भी रेलवे कोहरे का काट नहीं निकाल पाया है. पिछले कुछ दिनों ने लंबी दूरी तय कर समस्तीपुर मंडल पहुंचने वाली कई ट्रेनें 23 से 24 घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं.
Advertisement
24 घंटे विलंब से चल रहीं ट्रेनें
समस्तीपुर : पिछले एक पखवाड़े से भारतीय रेल कोहरे के कहर से परेशान हैं. तकनीकी रूप से विकसित होने के बाद भी रेलवे कोहरे का काट नहीं निकाल पाया है. पिछले कुछ दिनों ने लंबी दूरी तय कर समस्तीपुर मंडल पहुंचने वाली कई ट्रेनें 23 से 24 घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं. खासकर […]
खासकर अमृतसर व नयी दिल्ली से खुलने वाली गाड़ियां अपने गंतव्य तक पहुंचते-पहुंचते 24 घंटे विलंब हो जा रही हैं. इन ट्रेनों में सफर करने वाले रेल यात्रियों को ठंड में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक तो वे नियत समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाते हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में खान-पान समेत अन्य मौलिक सुविधाओं का भी अभाव हो जाता है. सोमवार को नयी दिल्ली से बरौनी को जाने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब थी, जबकि नयी दिल्ली से जयनगर को जाने वाली 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 24 घंटे विलंब थी.
मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों पर एक नजर
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस : 24 घंटे विलंब
12554 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस : 23 घंटे विलंब
12522 राप्तीसागर एक्सप्रेस : 15 घंटे विलंब
15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस : 07 घंटे विलंब
12204 गरीब रथ : 06 घंटे विलंब
18182 टाटानगर एक्सप्रेस : 06 घंटे विलंब
11124 ग्वालियर मेल एक्सप्रेस : 03 घंटे विलंब
13022 मिथिला एक्सप्रेस : 03 घंटे विलंब
स्वतंत्रता सेनानी रद्द
जयनगर से नयी दिल्ली को जाने वाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सोमवार को रद्द थी. रेलवे सूत्रों के मुताबिक नयी दिल्ली से जयनगर को जाने वाली 12562 सोमवार को अपने नियत समय से करीब 24 घंटे विलंब थी. इस वजह से 12561 को रद्द करना पड़ा. इससे पूर्व रविवार को बिहार संपर्क क्रांति व जननायक एक्सप्रेस भी रद्द थी.
राष्ट्रीय साधनसेवी के रूप में सौरभ चयनित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement