समस्तीपुर : जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत एपीएल एवं बीपीएल परिवारों को सस्ते दर पर मिलने वाला केरोसिन तेल का आवंटन अचानक बंद कर देने से गांवों में रहने वाले गरीब परिवारों की परेशानी बढ़ गई है़ उन्हें अब चिंता सताने लगी है कि बगैर केरोसिन घर में कैसे उजाला होगा़ जबकि, कई गरीब परिवार आज भी बिजली के कनेक्शन से वंचित हैं. पुनास गांव के लक्ष्मण राम ने बताया कि बिजली बिल चुकाने की उनकी क्षमता नहीं है़ मिट्टी के तेल से ही घर में उजाला होता है़ पूसा के जगदीशपुर के रामनिवास राम ने बताया कि केरोसिन तेल मिलना बंद हो जाने परेशानी बढ़ गई है़
इसी गांव के सुरेश यादव ने बताया कि बिजली की तो कोई 24 घंटे व्यवस्था है नहीं, मिट्टी के तेल से ही झोपड़ी में उजाला होता था़ अब इसमें भी बाधा आ गई है़ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र एवं राज्य सरकार ने बिजली की 24 घंटा व्यवस्था किए बिना ही अचानक केरोसिन में कटौती कर आम लोगों के जीवन में समस्या उत्पन्न कर दी है़ केरोसिन की कटौती से एपीएल एवं बीपीएल परिवार से जुड़े गरीबों की झोपड़ी में अंधेरा छा गया है़
सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा एपीएल एवं बीपीएल से जुड़े लाभुकों का केरोसिन पूर्णत: बंद कर दिया गया है़ प्रति ग्रामीण परिवार दो लीटर की दर से केरोसिन देने का प्रावधान किया गया है़