खुलासा. पहले ससुराल, फिर पूर्व मंत्री के घर पहुंची, मंत्री की सूचना पर पुलिस ने किया बरामद
Advertisement
शादी कर कोलकाता में रह रही थी किशोरी
खुलासा. पहले ससुराल, फिर पूर्व मंत्री के घर पहुंची, मंत्री की सूचना पर पुलिस ने किया बरामद समस्तीपुर : ताजपुर के राजखंड गांव से अगवा किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस जहां अपना पीठ थपथपा रही है, वहीं पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी का कहना है कि उनके द्वारा आरोपित के परिजनों पर सामाजिक दबाव बनाये […]
समस्तीपुर : ताजपुर के राजखंड गांव से अगवा किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस जहां अपना पीठ थपथपा रही है, वहीं पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी का कहना है कि उनके द्वारा आरोपित के परिजनों पर सामाजिक दबाव बनाये जाने के बाद शनिवार को अगवा किशोरी चंदौली मुखिया के पास पहुंची. इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इसकी जानकारी दी. लेकिन, पुलिस सूत्रों की मानें तो असली कहानी उपरोक्त दोनों बयानों से इतर है.
सूत्र बताते हैं कि अगवा किशोरी आरोपित हेमंत के साथ शादी रचाने के बाद पिछले कुछ दिनों से कोलकाता के बुंदेलगेट स्थित लड़के के एक रिश्तेदार के घर रह रही थी. लड़के के परिजनों के कहने पर किशोरी व आरोपित शुक्रवार की शाम कोलकाता से भाड़े की कार डब्ल्यूबी 06एफ/9208 से समस्तीपुर के लिये चले थे. बकौल कार चालक उमेश के सुबह समस्तीपुर आने के बाद किशोरी सबसे पहले अपने ससुराल जंदाहा के डीह बिछौली गांव गयी. जहां हेमंत गाड़ी से उतर गया. इसके बाद लड़के के परिचितों के साथ किशोरी चंदौली के मुखिया के पास गयी. इसके
बाद पूर्व मंत्री बैजनाथ सहनी ने एसपी को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर महिला थाना आयी.
मामले में दो प्राथमिकी
घटना को लेकर दो प्राथमिकी ताजपुर थाना में दर्ज की गयी है. एक प्राथमिकी किशोरी की मां के बयान पर 336/17 दर्ज करायी गयी है. इसमें 12 लोगों को आरोपित किया गया है, वहीं दूसरी प्राथमिकी ताजपुर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक भरत पासवान के बयान पर कांड संख्या 337/17 दर्ज की गयी है.
इसमें नौ को आरोपित किया गया है. एसपी की मानें तो इस मामले में अबतक पातेपुर के राकेश सहनी, पन्नू सहनी, जंदाहा की संगम देवी, किरण देवी, रंजीत सहनी, अमरजीत सहनी,ताजपुर के गरीबलाल सहनी, इंद्रवारा के सनोज सहनी व अंचल सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैै. वहीं अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भाड़े की गाड़ी से कोलकाता से घर आये आरोपित व किशोरी
ताजपुर कांड से नहीं जुड़े अपहरण के तार!
राजखंड गांव से किशोरी के अपहरण के बाद से पुलिस ताजपुर और वैशाली जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में अपनी दबिश काफी बढ़ा चुकी थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो एसपी दीपक रंजन की निगरानी में पुलिस अगवा किशोरी के काफी करीब पहुंच चुकी थी. सूत्र बताते हैं कि 20 अक्तूबर को जिस वक्त ताजपुर थाना पर भीड़ ने बवाल किया, उस वक्त एसपी दीपक रंजन और डीएसपी मो तनवीर बंगरा थाना से आगे चौर में ड्रोन की मदद से अगवा किशोरी तक लगभग पहुंच चुके थे. लेकिन, एन मौके पर ताजपुर थाना पर हुए बवाल के कारण पुलिस को वहां से लौटना पड़ा था. पुलिस अधिकारी भी मानते है कि हो ना हो पुलिस को डायवर्ट करने के लिए किसी ने साजिश रची हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement