समस्तीपुर : ट्रेनों के पैंट्रीकार में मुफ्त खाना खाने के शौकीन आरपीएफ के जवानों को उनकी यह आदत अब काफी महंगा साबित होगा. मुफ्त खाना मांगने पर आरपीएफ जवानों को सस्पेंड कर दिया जायेगा. इसको लेकर जवानों को टिफिन बॉक्स लेकर जवानों को ट्रेनों में ड्यूटी करने को कहा गया है. ड्यूटी पर आते समय अपने बैरक या आवास से ही खाना साथ लाना होगा. रेलवे बोर्ड से आदेश मिलने पर आरपीएफ आइजी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है.
हेड क्वार्टर कमांडेंट व्यास मुनि सिंह ने बताया कि सभी पोस्ट प्रभारी को निर्देश पत्र जारी कर दिया गया है. बता दें कि 20 सितंबर को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में आइआरसीटी के पैंट्रीकार कर्मचारी से आरपीएफ के जवान ने यात्री को खाना दिये जाने से पहले खुद के लिये डिमांड किया था. कर्मचारी के मना करने पर जवान ने उसकी पिटाई कर दी थी. मामला रेलवे बोर्ड तक बहुत गया. इस पर अंकुश लगाने के लिये बोर्ड ने साफ निर्देश जारी किया है कि ऑन ड्यूटी आरपीएफ जवान खुद अपना खाना लेकर चलेंगे. वहीं ट्रेन के पैंट्रीकार से मुफ्त खाना नहीं मांगेंगे. शिकायत मिलने पर जवान पर कार्रवाई होगी. सभी पोस्ट प्रभारी को इसे लेकर सभी जवानों को नये आदेश की जानकारी देने को कहा गया है.