17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ी गंडक नदी में दो युवक डूबे

हादसा. खानपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी घटना खानपुर के पिरखपुर घाट पर सोमवार की दोपहर हुई घटना, शव की तलाश में जुटे लोग खानपुर : थाना क्षेत्र के पिरखपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गये. डूबे युवक खानपुर के […]

हादसा. खानपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटी घटना

खानपुर के पिरखपुर घाट पर सोमवार की दोपहर हुई घटना, शव की तलाश में जुटे लोग
खानपुर : थाना क्षेत्र के पिरखपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में सोमवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गये. डूबे युवक खानपुर के गन्नू महतो के 18 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार व शिवजी साह के 16 वर्षीय पुत्र सुजीत साह हैं. हालांकि, दोनों युवकों की लाश समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पायी है. ग्रामीण युवकों की लाश नदी के पानी में खोजने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे सीओ हेमंत कुमार दास व थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ने घटना की सूचना जिला मुख्यालय को भेजकर गोताखोर की मांग की है. घटना को लेकर बताया जाता है कि खानपुर के थानेश्वरी दुर्गा मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लिए उक्त घाट पर लाया गया था.
दोनों युवक अपने कुछ साथियों के साथ मूर्ति विसर्जन से पूर्व ही अपने कपड़े मोबाइल आदि साथी को थमा कर नदी में प्रवेश कर गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक तेज धार में फंस जाने के कारण डूबने लगा. पहले को डूबते देख दूसरा साथी उसे बचने के लिये बढ़ा, लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया. दोनों युवकों को डूबते देख मौके पर मौजूद मवेशी चरवाहा व अन्य युवकों ने शोर मचाया. लेकिन तब तक दोनों युवक डूब चुके थे. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. घाट पर आसपास के हजारों लोग पहुंच गये. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. काफी देर तक मूर्ति विसर्जन भी रुका रहा. बाद में कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ. लाश की तलाश की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें