Advertisement
सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, चार घंटे एनएच जाम
दलसिंहसराय/सरायरंजन : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना दलसिंहसराय व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, एनएच 28 दलसिंहसराय स्थित लंगड़ा चौक के समीप शनिवार की सुबह गैस टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार उजियारपुर थाने के पचपैका के पतैली टोला वार्ड सात निवासी रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मदेव […]
दलसिंहसराय/सरायरंजन : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना दलसिंहसराय व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुई. जानकारी के अनुसार, एनएच 28 दलसिंहसराय स्थित लंगड़ा चौक के समीप शनिवार की सुबह गैस टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार उजियारपुर थाने के पचपैका के पतैली टोला वार्ड सात निवासी रिटायर्ड शिक्षक ब्रह्मदेव पासवान का पुत्र दिवाकर कुमार गौतम (32) की मौत हो गयी. वहीं उसका जख्मी छोटा भाई प्रभाकर कुमार गौरव का इलाज जारी है.
घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच 28 को पगड़ा गांव के समीप जाम कर बबाल काटा़ सूचना पर सीओ अजय कुमार व थानाध्यक्ष नरेश पासवान पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भाग रहे कथित गैस टैंकर को आगे पकड़े जाने व समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल पीड़ित परिवार के मृतक के भतीजे कृष्णमूर्ति को बीस हजार रुपये सहायता राशि मुहैया करायी. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए व सामान्य यातायात सेवा बहाल हो सकी.
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार दोनों भाई अपने घर दलसिंहसराय की ओर आ रहे थे. इस दौरान बरौनी की तरफ से मुसरीघरारी की तरफ जा रही तेज रफ्तार गैस टैंकर ने घटनास्थल के पास पहुंचते ही उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चला रहा बड़ा भाई दिवाकर उक्त टैंकर में फंस गया. उसे टैंकर घसीटते हुए घटनास्थल लंगड़ा चौक से करीब सात सौ मीटर की दूरी डैनी चौक के पास तक लेते चली गयी.
परिजनों का बताना था कि अपने पचपैका स्थित घर से पूजा संपन्न कर दोनों भाई अपने आइबी रोड स्थित घर आ रहे थ. इसी दौरान रास्ते में घटना घटी़ मृतक की तीन माह पूर्व ही शादी होने की बात कही जा रही थी. घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना था़ सरायरंजन के मुसरीघरारी के बथुआ डीहवारणी स्थान के निकट एनएच-103 पर गुरुवार की देर रात साइकिल पर सवार होकर सड़क पार कर व्यक्ति को बचाने में बाइक चालक वाहन से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घायलावस्था में उन्हें मुसरीघरारी स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. स्थित गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. उसकी पहचान सरायरंजन के गंगसारा के उपेंद्र साह के पुत्र बसंत कुमार (23) है. उक्त युवक मुसरीघरारी से रोज दिन की तरह अपने फल की दुकान को बंद कर वापस घर लौट रहा था.
दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र में घटित अलग अलग सड़क हादसों में दो बच्ची समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया़ पहली घटना शनिवार को दिन में 33 नंबर गुमटी के पार भगवानपुर चकसेखू मुहल्ले के समीप घटी़ जहां टेंपो की ठोकर से गोसपुर निवासी विजय पासवान की चार वर्षीया पुत्री आरती कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहीं दूसरी घटना उसी दिन शाम के वक्त एनएच 28 के ढेपूरा के समीप घटी़ इसमें दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये.
इनमें विभूतिपुर थाने के सिरसी गांव के लालू यादव के पुत्र महेंद्र कुमार राय, राज कुमार राय के पुत्र पंकज कुमार व उमेश यादव के पुत्र सुमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महेंद्र व पंकज को उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया़ पुलिस मामलों को लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं रविवार की सुबह एनएच-28 के सीमावर्ती बछवाड़ा थाने के फतेहा गांव के समीप बाइक से गिरकर बेगूसराय जिले के सिंघौल थाने के सुशील लगर के मुकेश कुमार की पत्नी अलका देवी व एक वर्षीया बच्ची तन्नू कुमारी जख्मी हो गयी, जिसकी चिकित्सा निजी अस्पताल में करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement