समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने जिले के सात सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है. सभी थानों व पुलिस केंद्र में नियुक्त थे. जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है उसमें अजीत कुमार चौधरी को पुलिस केंद्र से हसनपुर थाने भेजा गया है. इसी तरह अश्वनी कुमारी सिंह व महेश पूर्वे को पुलिस केंद्र से मुफस्सिल थाने में तैनात किया गया है. वहीं संजय कुमार सिंह को पुलिस केंद्र से सिंघिया थाने भेज दिया गया है. वहीं विश्वनाथ प्रसाद रवि को डीआइयू से रोसड़ा थाने भेजा गया है.
सब इंस्पेक्टर निल कुमार को प्रभारी परिवहन शाखा पुलिस केंद्र से दलसिंहसराय थाना भेजा गया है. सुनील कुमार सिंह पुलिस केंद्र से दलसिंहसराय थाने में पदस्थापित किया गया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक की ओर से यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिस पदाधिकारियों को एक थाने से दूसरे थाने भेजा था. आगे दुर्गा पूजा, मुहर्रम, दीपावली व छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी आने वाले हैं. इन पर्वों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैदी से जुटी है.