मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी का महमदपुर गांव गुरुवार को महिलाओं की चीत्कार से दहल उठा. गुरुवार की अहले सुबह नदी से दोनों किशोरों का शव गोताखोरों की मदद से निकाला गया. बुधवार की संध्या जिउतिया व्रत रखनेवाली महिलाएं नदी में स्नान करने वरुणा पुल के नीचे नून नदी में गयी थीं. उनके साथ कुछ बच्चे भी स्नान करने लगे. इसी बीच चार किशोर गहरे पानी में डूबने लगे, तो महिलाओं में चीख पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दो को बचा लिया गया. लेकिन, दो किशोरी नदी की तेज
Advertisement
नून नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत
मोरवा (समस्तीपुर) : हलई ओपी का महमदपुर गांव गुरुवार को महिलाओं की चीत्कार से दहल उठा. गुरुवार की अहले सुबह नदी से दोनों किशोरों का शव गोताखोरों की मदद से निकाला गया. बुधवार की संध्या जिउतिया व्रत रखनेवाली महिलाएं नदी में स्नान करने वरुणा पुल के नीचे नून नदी में गयी थीं. उनके साथ कुछ […]
नून नदी में
धारा की चपेट में आकर बह गये. रात हो जाने के कारण उनका कोई पता नहीं चल सका. गुरुवार काे जलकुंभी में फंसे शव को निकाला गया. उनकी पहचान संजय रजक के पुत्र मनीष और शंकर रजक के पुत्र रवि के रूप में की गयी.
घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव, ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार, रवींद्र कुमार, बांके बिहारी राय, लाल कृष्ण यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. बीडीओ ने पारिवारिक लाभ का चेक प्रदान कर दिया है. मुखिया नारायण शर्मा ने कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान की. सरायरंजन के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद, जिला पार्षद राजकेश्वर पासवान, पंसस सत्येंद्र कुमार, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना यादव, युवा राजद जिला सचिव अरुण ठाकुर निराला आदि ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
मानी होती मां की बात, तो टल सकता था हादसा
नदी में डूबे दोनों किशोर अगर मां की बात माने होते, तो उनकी जान बच जाती. बताया जाता है कि विद्यालय से लौटने के बाद दोनों डिहिया पुल से नहा कर लौटे थे. फिर अपनी मां के साथ वरुणा पुल के लिए जिद करने लगे. मृत मनीष की मां रिंकू देवी व रवि की मां सविता देवी अपने बच्चों को नहाने से मना किया था, लेकिन उसने नहीं मानी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement