समस्तीपुर : शहर के रामबाबू चौक से उचक्कों ने व्यवसायी का ब्रिफकेश उड़ा लिये. इसमें एक लाख 60 रुपये थे. कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे. जानकारी मिलते ही पीड़ित व्यवसायी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीटोल निवासी मुक्तिनारायण झा ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है. घटना के […]
समस्तीपुर : शहर के रामबाबू चौक से उचक्कों ने व्यवसायी का ब्रिफकेश उड़ा लिये. इसमें एक लाख 60 रुपये थे. कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे. जानकारी मिलते ही पीड़ित व्यवसायी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीटोल निवासी मुक्तिनारायण झा ने नगर थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि वह शहर के पुरानी पोस्ट आॅफिस रोड स्थित एक्सिस बैंक से 1.60 लाख रुपये की निकासी कर ब्रिफकेश में रख लिया. बैंक से बाहर आकर ब्रिफकेश बोलेरो में सीट पर रख दिया. इसके बाद वह रामबाबू चौक पहुंचा. यहां वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर इलेक्ट्राॅनिक दुकान में खरीदारी के लिए गये थे. इसी बीच बोलेरो का चालक भी उतर कर कहीं चला गया.
इस दौरान बाइक पर सवार दो उचक्कों ने बोलेरो से ब्रिफकेश निकाल लिये. साथ ही मथुरापुर घाट की ओर भाग निकले. इस पर नजर पड़ते ही व्यवसायी ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक लोग पीछा करते उचक्के लोगों की नजर से ओझल हो गये. इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी. थानाध्यक्ष एचएन सिंह का बताना है कि उचक्कों की तलाश की जा रही है.
वारदात
रामबाबू चौक की घटना
बोलेरो के अंदर अटैची में रखे थे पैसे व कागजात
सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर गये थे खरीदारी को
सदर अस्पताल परिसर में फेंकी ब्रिफकेश
घटना को अंजाम देने के बाद उचक्कों ने व्यवसायी के ब्रिफकेश से रुपये निकाल लिये. ब्रिफकेश को सदर अस्पताल परिसर के पश्चिमी हिस्से में सुनसान स्थान पर फेंक दिया. कुछ देर बात किसी अस्पतालकर्मी की नजर ब्रिफकेश पर पड़ी, तो इसकी सूचना नगर पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रिफकेश थाने लाकर व्यवसायी से उसकी पहचान करायी, तो व्यवसायी मुक्ति नारायण झा ने उसे पहचान लिया. छानबीन के दौरान पाया गया कि इसके अंदर रखे रुपये गायब है. बाकी सब कुछ ठीक था.