18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटर्निंग करंट लगने से मिस्त्री भयभीत

समस्तीपुर : शहर में इन दिनों बिजली कंपनी के द्वारा बिजली संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य जारी है. कार्य शुरू करने से पहले विधिवत पावर सब स्टेशन से शट डाउन लिया जाता है. फिर 11 केवीए तार को शॉर्ट लगाने के बाद कार्य प्रारंभ करने की कवायद शुरू होती है. बावजूद 11 केवीए […]

समस्तीपुर : शहर में इन दिनों बिजली कंपनी के द्वारा बिजली संचरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य जारी है. कार्य शुरू करने से पहले विधिवत पावर सब स्टेशन से शट डाउन लिया जाता है.
फिर 11 केवीए तार को शॉर्ट लगाने के बाद कार्य प्रारंभ करने की कवायद शुरू होती है. बावजूद 11 केवीए व एलटी वायर में रिटर्निंग करंट आने से मानव बल परेशान हैं. मानव बलों की मानें, तो शहर के कई इलाकों में घरों की वायरिंग के माध्यम से रिटर्निंग करंट बिजली पोल तक पहुंच रहा है़ वहीं जेनेरेटर संचालकों ने भी मानव बलों की परेशानी काफी बढ़ा दी है़ बिजली पोलों पर जेनेरेटर के तार को लगा कनेक्शन दिया जाता है, कनेक्शन देने के क्रम में कटिंग कर छोड़ भी दिया जाता है. इस वजह से भी पोल पर चढ़ने के क्रम में मानव बल को करंट लगता है़
विदित हो कि इस तरह की कई घटनाएं सामने आने के बाद पूर्व के दिनों में इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पोल पर लगे जेनेरेटर तार को हटाया भी गया था, लेकिन अभियान थमते ही फिर पोल पर तार बांधने का कार्य शुरू हो गया़ शनिवार की रात्रि ताजपुर रोड स्थित इनकम टैक्स कार्यालय के निकट तार बदलने के क्रम में एक मिस्त्री को रिटर्निंग करंट लगा और वह पोल से नीचे आ गिरा, जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है़
मानव बलों की मानें तो शट डाउन लेने के बाद भी रिटर्निंग करंट से उन्हें रू-ब-रू होना पड़ रहा है, जो कभी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है़ सबसे ज्यादा रिटर्निंग करंट 11 केवीए तार में आ रहा है. तार जोड़ने के लिए विद्युत कंपनी मानव बलों को किसी प्रकार का सुरक्षा उपकरण भी नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें