17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निश्चय यात्रा के दौरान हुए कार्यों की होगी जांच

समस्तीपुर : भवन निर्माण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दौरान कराये गये कामों की जांच निगरानी विभाग से कराने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रेमलता ने की. सदस्यों ने वर्ष 2015/16 के दौरान […]

समस्तीपुर : भवन निर्माण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा के दौरान कराये गये कामों की जांच निगरानी विभाग से कराने का निर्णय लिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला परिषद की सामान्य बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. अध्यक्षता जिप अध्यक्ष प्रेमलता ने की. सदस्यों ने वर्ष 2015/16 के दौरान दवा खरीद की निविदा प्रक्रिया रद्द करने व सरकारी राशि के लौटने की भी जांच की मांग की है. इस पर सदस्यों ने एक सहमति जताते हुए जांच कराने पर अपनी मंजूरी दे दी है. आंगनबाड़ी केंद्रों में बहाली प्रक्रिया की भी जांच करने का निर्णय लिया गया है.

अनुपालन प्रतिवेदन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण व विषयवार हर विद्यालय में समांजन के लिए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया. निजी कोचिंग संस्थानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालय अवधि में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा गया. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराया जाये, जिससे गरीबों को किसी तरह योजना का लाभ मिलने से वंचित नहीं रहे. सदस्यों ने एकमत से हर तीन माह में एक बार जिला परिषद की बैठक आयोजित करने पर सहमति जतायी है. मौके पर संजीव कुमार, हरेराम साहनी, मुकेश कुमार, इंदूभूषण, पूनम कुमारी, बालेश्वर प्रसाद सिंह, रामदेव राय, भरत राय, दिलीप सहनी सहित प्रखंड प्रमुख आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें