समस्तीपुर : प्रोजेक्ट वर्क व पोलों पर वायर लगाने के लिए मंगलवार को जितवारपुर पीएसएस सहित पांच फीडरों की बिजली सप्लाई करीब सात घंटे से अधिक बंद रखी गयी. बिना पूर्व सूचना के बिजली कंपनी ने लाइन काट दी, जिससे करीब 16 हजार उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली कंपनी की मनमानी के कारण बिना पूर्व सूचना के पावर कट से उपभोक्ताओं में काफी रोष दिखा. दिन में बिजली गुल रहने से हाथ पंखा के सहारे लोग दिन काट रहे थे. वहीं पेयजल के लिए लोग तरसते रहे.
Advertisement
सात घंटे बिजली रही गुल परेशानी. जितवारपुर पीएसएस समेत पांच फीडर रहे ठप
समस्तीपुर : प्रोजेक्ट वर्क व पोलों पर वायर लगाने के लिए मंगलवार को जितवारपुर पीएसएस सहित पांच फीडरों की बिजली सप्लाई करीब सात घंटे से अधिक बंद रखी गयी. बिना पूर्व सूचना के बिजली कंपनी ने लाइन काट दी, जिससे करीब 16 हजार उपभोक्ता परेशान रहे. बिजली कंपनी की मनमानी के कारण बिना पूर्व सूचना […]
जानकारी के अनुसार, मोहनपुर पीएसएस से जुड़े टाउन टू फीडर की बिजली अहले सुबह 6:30 बजे से गुल हुई, तो शाम को आयी. आपातकालीन फीडर को भी बंद किया गया था. हालांकि, करीब चार घंटे के बाद इस फीडर में आपूर्ति दी गयी. करीब 11 बजे के बाद टाउन टू फीडर से जुड़े कुछेक हिस्सों में भी आगे का जंफर काट बिजली दी गयी.
टाउन टू फीडर से जुड़े काशीपुर के कुछ हिस्से, ताजपुर रोड, आरएसबी इंटर रोड के उपभोक्ताओं को शाम में बिजली के दर्शन हुए. बिजली कंपनी की ओर से बताया गया कि पोलों पर 11 केवीए वायर लगाने के कारण बिजली बंद की गयी है. वहीं प्रोजेक्ट वर्क होने के कारण जितवारपुर पीएसएस से जुड़े टाउन वन, पेपर मिल व देसुआ फीडर भी शाम तक बंद रहे.
जेइ को दी गयी थी सूचना देने की जिम्मेवारी : शहरी क्षेत्र में बगैर सूचना अभियंताओं के स्तर से बिजली लगातार काटी जा रही है. इस संबंध में पूछने पर कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि पूर्व सूचना पावर कट से संबंधित देने की जिम्मेवारी जेइ को दी गयी थी. जेइ से पूछने पर पता चलेगा कि किस स्तर पर चुक हुई है. यह कहकर पल्ला झाड़ लिया गया. इधर, ग्राहकों का कहना है कि सरकार व विभाग द्वारा 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति किये जाने का दावा झूठा साबित हो रहा है. बिजली संचरण व्यवस्था दुरुस्त करने के नाम पर आये दिन पावर कट किया जा रहा है. तार टूटने व 33 केवीए में फॉल्ट आये दिन आ रहे हैं.
ऑन स्पॉट बिलिंग, फिर भी नहीं सुधरी व्यवस्था
शहरी क्षेत्र में ऑन स्पॉट बिलिंग की शुरुआत के कई माह बीत जाने के बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है. बिजली बिल में गड़बड़ी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बिजली बिल सुधार को लेकर ग्राहक भी परेशान है. बिजली की आंख मिचौनी के बीच बिल में गड़बड़ी से उपभोक्ताओं की परेशानी चरम पर है. यद्यपि बिजली कंपनी द्वारा बिल में सुधार को लेकर पहल की बात कही जाती है. यह महज औपचारिकता भर रह गयी है. सुबह से ही बिजली कार्यालय में बिल सुधार को लेकर लोगों की लंबी भीड़ जुटती है. ग्राहकों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. इसका मुख्य कारण नियमित रूप से रीडिंग नहीं होना बताया जाता है. ऑन स्पाॅट बिलिंग की सुविधा के बाद लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद थी. कर्मियों की लापरवाही व नियमित रीडिंग नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे उपभोक्ताओं को दोहरे नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. एक बिल के समय पर भुगतान नहीं होने के साथ ही उन्हें जुर्माना की राशि भी वसूल की जाती है. एक बार बिल में सुधार के बाद फिर से यह परेशानी लगी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement