समस्तीपुर : पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को जिले के बिथान थाना क्षेत्र के मनोरबा पासवान टोल से सलहा जाने वाली बांध के किनारे चल रहे देशी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम के सदस्यों ने करीब पांच सौ लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद किये है. मौके से टीम ने पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये लोगों से पूछताछ के आधार पर शराब के कारोबार में शामिल अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर टीम ने सादे लिवास में पहले तो कब्रिस्तान के चारों ओर से घेराबंदी की. इसके बाद फैक्टरी पर धावा बोल कर पांच को गिरफ्तार किया. छापेमारी में डीआइयू के अलावा हसनपुर, सरायरंजन, रोसड़ा व बिथान थाना के पुलिसकर्मी शामिल थे. एसपी दीपक रंजन ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.