स्वतंत्रता दिवस. पटेल मैदान सज-धज कर तैयार, प्रभारी मंत्री फहरायेंगे राष्ट्र ध्वज
Advertisement
शान से आज फहराया जायेगा तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस. पटेल मैदान सज-धज कर तैयार, प्रभारी मंत्री फहरायेंगे राष्ट्र ध्वज समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के प्रभारी सह राज्य के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पटेल मैदान में सलामी गारद का निरीक्षण कर सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा तिरंगा को सलामी देंगे. झंडोत्तोलन व […]
समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के प्रभारी सह राज्य के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा पटेल मैदान में सलामी गारद का निरीक्षण कर सुबह नौ बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा तिरंगा को सलामी देंगे. झंडोत्तोलन व संबोधन के बाद प्रभारी मंत्री स्वतंत्रता सेनानियों व उनके उत्तराधिकारियों को सम्मानित करेंगे. इंटर व दसवीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रथम तीन छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा.
जश्न ए आजादी को लेकर उत्साह
जश्न ए आजादी को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्साह है. पिछले एक पखवाड़ा से स्वच्छता पर आधारित आयोजित हो रहे कार्यक्रम से शहर से गांव तक जश्न ए आजादी का माहौल है. सरकारी व निजी संस्थानों के दफ्तरों को सजाने संवारने का भी काम पूरा कर लिया गया है.
स्वतंत्रता दिवस का आगाज सुबह छह बजे प्रभात फेरी निकाल कर की जायेगी. इसमें स्कूली बच्चों के अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत अन्य संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे. मुख्य कार्यक्रम में स्वच्छता, खुले में शौच से मुक्ति, शराबबंदी समेत अन्य विषयों पर आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. जिला प्रशासन भी तैयारियों को मूर्त रूप प्रदान करने में जुटी है. मुख्य समारोह स्थल पर वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. मैदान में चारों तरफ बैरिकेडिंग कराया जा रहा है. डीएम प्रणव कुमार ने कहा है कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदेही को समय पर पूरा कर लें. यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनाये रखने, पैरेड मैदान के बाहर वाहनों को व्यवस्थित तरीके से लगाने आदि को लेकर भी निर्देश दिया गया. यातायात को सुव्यवस्थित रखने के साथ-साथ विधि व्यवस्था को भी संधारित रखेंगे ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.
इनबाक्स ::::::::::::/इ
कहां कितने बजे होगा झंडाेत्तोलन
पटेल मैदान 9.00 बजे प्रात:
समाहरणालय 9. 45
विकास भवन 10.00
सदर अनुमंडल कार्यालय 10.10
जिला परिषद 10.20
आरक्षी केंद्र 11.00
महादलित टोला 11.15
सहकारिता बैंक 9.15
मंडल रेल कार्यालय 9.30
नगर थाना 10.15
मुफस्सिल थाना 10 .00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement