समस्तीपुर : सावन की अंतिम सोमवारी पर भक्तों की भीड को देखते हुये सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है़ मंदिर परिसर के अंदर ही नहीं वरन परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे के जद में भक्त होंग़े नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने शुक्रवार को मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा़ इसमें मंदिर के उत्तरी क्षेत्र में खासकर नजर रखने का निदेश दिया़
वहीं दक्षिणी क्षेत्र में नगर परिषद के पुराने भवन से ही बैरीकेडिंग करने को कहा़ उत्तरी क्षेत्र व पश्चिम क्षेत्र में बस पडाव से ही बैरीकेडिंग की जायेगी़ इसके अलावा इन क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी़ मंदिर के अंदर भक्त सिंह द्वार से प्रवेश करेंग़े वहीं उत्तरी द्वार से उनकी निकासी होगी़ इसके अलावा भक्तों की संख्या अधिक रही तो नगर परिषद के प्रशासनिक कार्यालय से ही भक्तों की लाइन शुरु करने पर भी बातचीत चली़