आक्रोश . पीड़ितों ने पुलिस व पड़ोसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
Advertisement
कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की कोशिश
आक्रोश . पीड़ितों ने पुलिस व पड़ोसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप समस्तीपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव में भूमि विवाद में पड़ोसी व पुलिस से प्रताड़ित एक ही परिवार के छह लोगों ने गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन, नगर थाना के […]
समस्तीपुर : ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव में भूमि विवाद में पड़ोसी व पुलिस से प्रताड़ित एक ही परिवार के छह लोगों ने गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. लेकिन, नगर थाना के जवान व महिला पुलिस कर्मियों ने आत्मदाह का प्रयास कर रहे सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. सभी को नगर थाने पर लाया गया वहां थानाध्यक्ष एचएच सिंह व अन्य अधिकारियों ने अशोक राम, अखिलेश राम, कुमार रवि, सीमा देवी, ममता देवी व चिंता देवी की काउंसेलिंग की. साथ ही आगे ऐसा नहीं करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
थानेदार पर लगाया जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप : अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने आये अशोक राम ने बताया कि घर के पास उस पैतृक जमीन है. उसके पिताजी व चाचा दोनों की मौत हो चुकी है. चचेरा भाई ने सामूहिक जमीन पर पूरा कब्जा कर लिया है. साथ ही पूरे जमीन पर उसने मकान बनाना शुरू किया. इस पर अशोक ने ताजपुर थाने में निर्माण कार्य को रोकने के लिए 20 जुलाई को आवेदन दिया. 21 जुलाई को थानाप्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन उन्होंने हरीश की बातों में आकर निर्माण जारी रखने को कहा. इधर, सीमा देवी, ममता देवी व चिंता देवी ने थानेदार मनोज कुमार पर जातिसूचक शब्द कहने व थाना से डांटकर भगा देने का आरोप लगाया. अशोक ने बताया कि निर्माण कार्य जारी था.
पुलिस प्रशासन उसकी बात सुनने से इनकार कर रही थी. जब वे थाना पर दूसरे बार जब शिकायत करने गये, तो थानाध्यक्ष ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और दोबारा थाना पर नहीं आने की धमकी दी. ऐसे में 25 जुलाई को एसपी, डीएम, आइजी व सीएम को पत्र भेजकर पुलिस की मनमानी के कारण आत्मदाह करने की सूचना दी. गुरुवार को जब वह कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास कर रहा था, तभी नगर थाना के पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया़. आदर्श नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि चार घंटे तक काउंसेलिंग करने के बाद उसे छोड़ दिया गया. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
सरायरंजन : हरसिंगपुर टारा गांव में गुरुवार की दोपहर तालाब में नहाने के क्रम में दो बच्चे की मौत हो गयी. दोनों की पहचान उक्त गांव निवासी मो बारीक का पुत्र मो अताबुल (12) व मो सजाद का पुत्र मो तुफैल (10) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चा अपने साथी के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान अताबुल व तुफैल के पैर स्लीप हो गया. आधा घंटा के बाद हल्ला होने पर दोनों को पानी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चूंकि थी. घटना की सूचना पर पहुंचे सरायरंजन थाना के एसआइ सकलदीप प्रसाद ने घटना की छानबीन करते हुए दोनों की लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं आसपास के गांव में भी मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement