18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा अमरसिंह स्थान में उमड़ी भक्तों की भीड़

कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा शाहपुर पटोरी : निषादों की राष्ट्रीय तीर्थस्थली बाबा अमरसिंह स्थान में लगनेवाले श्रवणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. देश के विभिन्न प्रांतों से लोग श्रवणी मेला के अवसर पर बाबा के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं. मेला समिति के अध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी ने बताया […]

कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

शाहपुर पटोरी : निषादों की राष्ट्रीय तीर्थस्थली बाबा अमरसिंह स्थान में लगनेवाले श्रवणी मेला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. देश के विभिन्न प्रांतों से लोग श्रवणी मेला के अवसर पर बाबा के दरबार में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं.
मेला समिति के अध्यक्ष सूर्यनारायण सहनी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सेवा में मेला समिति तत्पर है. श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को दूर करने के लिए मेला समिति द्वारा कई उपाय किये गये हैं. पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करायी गयी है. सोमवार की अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में बाबा का जयकार प्रारंभ हो गया. देश के विभिन्न कोने से लोग यहां आकर मन्नत रखते हैं और जिनकी मनोकामना पूर्ण होती है, वे विशेष पूजा अर्चना करते हैं. लोगों का मानना है कि बाबा अमरसिंह के दरबार से कोई खाली नहीं लौटता है.
इस मौके पर स्थानीय निषाद समाज के लोग भी बाजे-गाजे के साथ कलश लेकर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करते है. सोमवार की सुबह लोदीपुर गांव की सैकड़ों महिला एवं कुंवारी कन्याओं ने कलश लेकर बाजेगाजे के साथ बाबा अमरसिंह स्थान पहुंचकर पूजा अर्चना किया. यह कलश यात्रा पटोरी बाजार से होकर बाबा अमरसिंह स्थान पहुंचा. इसमें शामिल बाबा के भक्तों ने बाबा का जयकारा करते हुए यात्र में हिस्सा लिया. सोमवार से प्रारंभ हुआ यह मेला पूर्णिमा तक चलेगा. जिसमें विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जत्था मेला परिसर पहुंचकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें