18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास योजना में अनियमितता: फरजी एलपीसी तैयार कर ले ली पहली किस्त

नप प्रशासन ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई समस्तीपुर : प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना में अब अनियमितता की बू आने लगी है़ यह अनियमितता योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक कर रहे है़ं बताते चलें कि शपथ पत्र व एलपीसी के आधार पर प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना का लाभ देना का निर्देश […]

नप प्रशासन ने कहा जांच कर होगी कार्रवाई

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना में अब अनियमितता की बू आने लगी है़ यह अनियमितता योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक कर रहे है़ं बताते चलें कि शपथ पत्र व एलपीसी के आधार पर प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना का लाभ देना का निर्देश है़ इसी व्यवस्था के तहत वार्ड 13 के लाभुक विमला देवी को उक्त योजना का लाभ देते हुए नप प्रशासन ने प्रथम किस्त की राशि निर्गत की़ अब सरायरंजन की ललिता कुमारी झा ने आवेदन देकर फर्जी तरीके से योजना का लाभ लेने की शिकायत उक्त लाभुक के विरुद्ध दर्ज करायी है़
शिकायतकर्ता का कहना है कि खाता संख्या 33 व खेसरा नया 158 और रकवा 2.182 डी़ जमीन का महदानामा किया गया था़ जिसमें 17 मई 2017 की तिथि भी निधार्रित है़ इससे पूर्व गुपचुप ढंग से उक्त लाभुक ने अंचल कर्मी से मेल मिलाप कर एलपीसी तैयार कर योजना की राशि प्राप्त कर ली़ इस संबंध में पूछने पर सिटी मैनेजर अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र मिला है़ लाभुक से स्पष्टीकरण तलब किया जायेगा़ मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी़
जमीन के विवाद में फंसा है एलपीसी
शहर में अधिकांश भूमि पर आपसी लफड़ा चल रहा है़ इसी कारण अंचल से एलपीसी नहीं दिया जा रहा है़ एलपीसी को लेकर लाभुक अंचल कार्यालय के चक्कर लगा रहें है़ नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश में बगैर एलपीसी के आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता है़ वित्तीय वर्ष 2016झ्र17 में जिनके आवेदन स्वी़त होकर आ गए हैं और उन्होंने एलपीसी जमा नहीं किया है़ वैसी स्थिति में उनके खाते में राशि नहीं भेजी जाएगी़ अभी भी दर्जनों लाभुक एलपीसी के लिए भटक रहे हैं़ ऐसी स्थिति में समस्या यह है कि गरीब लाभुक एलपीसी के अभाव में कहीं लाभ से वंचित न हो जाएं़ एलपीसी समय से जमा नहीं करने पर पैसा सरेंडर भी हो सकता है़ उन गरीब लाभुकों की बेचौनी बढ़ गई है़ जिनका अभी तक एलपीसी नहीं बन पाया है़
260 लाभुकों के स्वीकृत हैं आवेदन
प्रधानमंत्री सबके लिए आवास योजना के लिए नगर परिषद क्षेत्र के 260 लाभुकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. इनमें करीब 76 लाभुकों द्वारा एलपीसी जमा कर दिया गया है़ उनकों नगर परिषद ने घर बनाने के लिए वर्क आर्डर दे दिया है़ वर्क आर्डर मिलने के बाद घर बनाने में लाभुकों ने काफी तेजी दिखाई़ वर्क आर्डर मिलने के बाद घर में काम लगाने वाले लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार राशि खाते में दी गई है़ वही 230 लाभुकों का एमआइएस इंट्री हो चुकी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें