18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा-सिकंदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद बनेंगी स्पेशल ट्रेनें

समस्तीपुर : एक माह से अधिक समय तक रद्द रही ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. खास कर उत्तर बिहार से जानेवाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दरभंगा-हैदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद को स्पेशल ट्रेन बना कर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. बता दें कि विगत 14 […]

समस्तीपुर : एक माह से अधिक समय तक रद्द रही ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. खास कर उत्तर बिहार से जानेवाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए दरभंगा-हैदराबाद व रक्सौल-हैदराबाद को स्पेशल ट्रेन बना कर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
बता दें कि विगत 14 जून, 2017 की मध्यरात्रि से धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) लाइन बंद होने के बाद दोनों ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था.
इसके बाद से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था़ परिचालन बंद होने से बोकारो से उत्तर बिहार का कनेक्शन पूरी तरह से खत्म हो गया था. इन दोनों ट्रेनों के चलने से अब दरभंगा व समस्तीपुर के यात्रियों को रायपुर, नागपुर समेत महाराष्ट्र के कई अन्य शहरों में जाने में आसानी होगी. रेलवे सूत्रों की मानें, तो अब ये दोनों ट्रेनें नये रूट से 31 जुलाई तक ट्रायल के रूप में चलेंगी.
जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रेनें बोकारो से गोमो, पारसनाथ कोडरमा, गया, नवादा, क्यूल, बरौनी होकर दरभंगा जायेंगी़ वहीं गया जाने के लिए यात्रियों को नयी ट्रेन का विकल्प भी मिलेगा.
सभी ट्रेनों में मान्य होंगे रेलकर्मियों के पास. रेलकर्मियों के पास अब सभी ट्रेनों में मान्य होंगे. दूरंतो, हमसफर व ऐसी सभी ट्रेनें जिसमें फ्लेक्सी किराये की व्यवस्था है उन सभी में पास मान्य होंगे. यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. रेलकर्मी अब अपने सुविधा और ड्यूटी पास पर किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करा सकेंगे. अभी तक दूरंतों, हमसफर फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों में पास पर टिकट की बुकिंग नहीं हो रही थी.
इसको लेकर रेलवे की सभी संगठनों ने लंबे समय से मांग उठायी थी. रेल संगठनों की मांग को देखते हुए रेलकर्मियों के हित के लिए रेलवे बोर्ड ने सुविधा जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें