समस्तीपुर : ऑपरेशन दलाल को लेकर रविवार को नगर व मुफस्सिल पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कई होटलों व ढाबों में बाल श्रमिक के खिलाफ छापेमारी की. सदर अस्पताल नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह के पहुचंते ही लोगों में हड़कंप मच गया. सदर अस्पताल में पुलिस के आने की सूचना मिलते ही दलाल किस्म के लोग चाहरदिवारी फांद कर फरार हो गये. पुलिस के जवानों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. महिला स्पेशल टीम के अधिकारियों ने वैसे महिला दलालों को खदेड़कर पकड़ कर पूछताछ की.
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया के एसपी नवल किशोर सिंह के आदेश पर यह अभियान आगे भी चलता रहेगा. उधर, देर शाम नगर डीएसपी तनवीर अहमद के नेतृत्व में ताजपुर रोड में छापेमारी की गयी. इस दौरान एक होटल से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. वहीं होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी.