21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परित्यक्त छात्रावास से लाश बरामद

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के विश्वनाथ राम बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर के परित्यक्त छात्रवास से गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक सताइस वर्षीया अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया है़ घटना को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करने से पहले हत्यारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया होगा़ […]

मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के विश्वनाथ राम बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंदौर के परित्यक्त छात्रवास से गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक सताइस वर्षीया अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया है़ घटना को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या करने से पहले हत्यारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया होगा़

पुलिस ने शव को अंतपरीक्षण के लिये समस्तीपुर भेज दिया है़ जानकारी के मुताबिक गुरुवार की अहले सुबह अन्य दिनों की भांति छात्रावास के बगल में स्कूल के मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थ़े इस क्रम में गेंद छात्रावास के निकट जा गीरी़ गेंद लेने गये बच्चे की नजर छात्रवास के बरामदे पर महिला के शव पर पड़ी़ सूचना पर छात्रावास की ओर आसपास के लोग दौड़ पड़़े इसी बीच जानकारी पाकर पुलिस वहां पहुंची़ शव की पहचान नहीं हो पायी़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया़ मृतका के मुंह एवं सिर से निकले रक्त व अर्धनग्न शरीर को देखकर वहां जुटी भीड़ का मानना था कि हत्यारों ने दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की होगी़

इसे लेकर एसएचओ इकबाल अहमद ने बताया कि मृतका की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं़ बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पर ही दुष्कर्म किये जाने के मामला प्रकाश में आयेगा़ महिला के शव के पास वाले एक कमरे में एक थैला पाया गया़ जिसके खाली होने की बात कही जा रही है़ कयास लगाया जा रहा है कि उक्त थैला मृतका महिला की ही होगा जो अपने घर से साथ लेकर कहीं के लिये चली थी़ स्थानीय लोगों की मानें तो महिला के शरीर पर चोट के निशान एवं उसके वस्त्र दुष्कर्म के बाद हत्या का गवाह हो सकते हैं.

घटना को लेकर आसपास के क्षेत्रों में खौफ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें