29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठनका गिरने से पूर्व मुखिया की मौत

अपनी चिमनी पर गये थे रविशंकर, समस्तीपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ा ताजपुर : थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर चौर में रविवार को ठनका की चपेट में आने से पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर ठाकुर (60) बुरी तरह से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से उन्हें उपचार के लिए ताजपुर के एक निजी […]

अपनी चिमनी पर गये थे रविशंकर, समस्तीपुर पहुंचने से पहले दम तोड़ा

ताजपुर : थाना क्षेत्र के रामपुर महेशपुर चौर में रविवार को ठनका की चपेट में आने से पंचायत के पूर्व मुखिया रविशंकर ठाकुर (60) बुरी तरह से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने आपसी मदद से उन्हें उपचार के लिए ताजपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया. जहां आरंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए समस्तीपुर रेफर कर दिया. समस्तीपुर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेजा है. अचानक हुई इस घटना से गांव और आसपास के इलाके का माहौल गमगीन हो गया है.
जानकारी के अनुसार, रवि शंकर ठाकुर का रामापुर महेशपुर चौर में चिमनी संचालित है. अन्य दिनों की भांति ही रविवार की दोपहर करीब पौने एक बजे वह चिमनी पर गये थे. बताया जा रहा है कि अचानक चिमनी के समीप वज्रपात हुआ. काफी नजदीक होने के कारण रविशंकर उसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल जमीन पर तड़प रहे रविशंकर ठाकुर को उठा कर इलाज के लिए भेजा. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वज्रपात होने के समय चिमनी के समीप तेज रोशनी कौंधी. जोरदार आवाज ने आसपास के लोगों को अंदर तक सहमा दिया था.
पानी में डूबने से स्कूली छात्रा की मौत : मोरवा. हलई ओपी के सरंगपुर पश्चमी पंचायत में शनिवार के देर संध्या एक स्कूली छात्रा की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी. मृतक विजय राय की बारह वर्षीय पुत्री नेहा के रूप में की गयी है. बताया जाता कि चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्र स्कूल से लौटने के बाद भैंस चराने चौर में गयी थी. भैंस चरने के क्रम में बगल के पानी भरे गड्ढे में घुस गयी. भैंस का रस्सी पकड़कर खींचने के क्रम में वह गहरे में पानी में गिर गयी. काफी देर के बाद खोजबीन करने बाद मामले का पता चला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पाकर हलइ ओपी के मिथलेश मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें