21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर छात्रावास की छत जर्जर, गिरे प्लास्टर से बाल-बाल बचे छात्र

दलसिंहसराय : आंबेडकर छात्रावास में इन दिनों व्याप्त समस्याओं से यहां रहनेवाले छात्र परेशान बने हैं. शनिवार को जर्जर छत के प्लास्टर नीचे गिरने से यहां रह कर पढ़ाई करने वाले चार छात्र बाल बाल बच गये. इनमें छात्र मनीष चंद्र, चंदन कुमार एक, पप्पू कुमार व चंदन कुमार दो ने बताया कि छात्रावास की […]

दलसिंहसराय : आंबेडकर छात्रावास में इन दिनों व्याप्त समस्याओं से यहां रहनेवाले छात्र परेशान बने हैं. शनिवार को जर्जर छत के प्लास्टर नीचे गिरने से यहां रह कर पढ़ाई करने वाले चार छात्र बाल बाल बच गये. इनमें छात्र मनीष चंद्र, चंदन कुमार एक, पप्पू कुमार व चंदन कुमार दो ने बताया कि छात्रावास की छत काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी छतों से वर्षा होते ही सभी कमरों में पानी टपकता है, तो रहने लायक नहीं रह जाता है. आज हद हो गयी जब अचानक छत का प्लास्टर नीचे आ गिरा.

हालांकि, कमरे में रह रहे चारों छात्र बाल-बाल बच गये. ऐसे हालात में डर लगने की बात कही. छात्रों ने बताया कि छात्रावास परिसर में पीने के पानी की समस्या बनी है. दूर से पानी लाना पड़ता है और उस पानी में भी आयरन की मात्र ज्यादा होने की बात कही. कहा, बिजली के वायर लुंज पुंज हो जर्जर हो चुके हैं. शौचालय की समस्या भी छात्रों को उठानी पर रही है़ इसे देखने वाला कोई नहीं है. छात्रों ने यह भी कहा कि दो शौचालय ओवरफ्लों व जर्जर हो चुके हैं. इससे समस्या इस बरसात में ज्यादा हो गयी है़

पानी के लिए चापाकल का स्तर काफी नीचे जाने से गंदा पानी निकलने की बात छात्रों ने बताते हुए कहा कि पानी पीने लायक नहीं है, तो दूर से ढोकर लाला पड़ा है़ 10 कंप्यूटर की व्यवस्था छात्रावास में होने लेकिन किसी शिक्षक के नहीं होने से उसके अनुपयोगी होने की बात कही़ छात्रों ने बताया कि इस छात्रावास में करीब 15 छात्र रह कर पढ़ाई करने के साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हैं. कई छात्र प्रतियोगिता परीक्षा पास कर विभिन्न पदों पर अपनी सेवा भी दे रहे हैं. उनकी सफलता में इस छात्रावास में रह कर पढ़ाई करने का भी सहयोग मिला है़ फिर भी इसे कोई देखने वाला नहीं है़ लगता है कि छात्रों के पास इसे छोड़ कर अपने घर जाने के सिवा कोई रास्ता नहीं है क्यों कि बरसात में इसकी छतों से पानी टपकता है. छात्रावास अधीक्षक डॉ गणेश राम ने बताया कि छात्रावास की समस्याओं के निदान के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को कई बार लिखे जाने मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें