समस्तीपुर : वैशाली जिले के लालगंज के मुखिया के भाई की हत्या के मामले में वांछित अपराधी की तलाश में सोमवार को वैशाली पुलिस ने शहर और मुफस्सिल थाना के धर्मपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस के आने की सूचना मिल जाने के कारण आरोपित भागने में सफल हो गया. हत्या के आरोपित की मुफस्सिल थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी.
इसके आधार पर पुलिस ने उसके रिश्तेदार के घर दबिश दी. लेकिन आरोपित भागने में सफल हो गया. वैशाली पुलिस ने उसके कई अन्य ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.