समस्तीपुरः शहर के श्रीकृष्णापुरी में निगरानी की टीम ने बुधवार की सुबह विद्युत सहायक अभियंता को आठ हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे सहायक अभियंता अभिषेक कुमार रजक के आवास से ही उपभोक्ता से राशि लेने के दौरान रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद टीम ने सहायक अभियंता से पूछताछ की. पूछताछ के बाद टीम ने सहायक अभियंता को अपने साथ लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.
सहायक अभियंता के आवास पर हुई छापेमारी की सूचना से मोहल्ले के लोगों में चर्चा होने लगी. लोगों की भीड़ जब तक कुछ समझ पाती तब तक टीम उसे लेकर चली गयी. जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर प्रखंड में विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर एक साल से कार्यरत हैं.
आटा चक्की से संबंधित कॉमर्शियल कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ता से कम लोड के नाम पर अवैध राशि की मांग की गयी थी. इसकी शिकायत उपभोक्ता ने निगरानी की टीम से की थी. निगरानी से तय समय के अनुसार बुधवार की सुबह उपभोक्ता सहायक अभियंता के आवास पर पहुंचे. इसी दौरान घूस की राशि की मांग की. घूस की राशि लेने के कुछ ही देर बाद टीम के अधिकारी ने अभियंता के आवास पर दस्तक दे डाली. कार्यपालक अभियंता विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि निगरानी के डीएसपी ने उन्हें मोबाइल से सूचना देकर अभियंता को पटना ले जाने की जानकारी दी गयी.