नप. प्रशासन व कर्मियों की वार्ता सफल
Advertisement
चार महीने का वेतन देने पर बनी सहमति
नप. प्रशासन व कर्मियों की वार्ता सफल समस्तीपुर : गुरुवार से काम बंद हड़ताल शुरू किये जाने के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आये नगर परिषद प्रशासन ने नप कर्मियों को आनन-फानन में वार्ता के लिए बुधवार को बुलाया. नप के प्रशासनिक भवन में नव निर्वाचित अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में नप कर्मियों […]
समस्तीपुर : गुरुवार से काम बंद हड़ताल शुरू किये जाने के अल्टीमेटम के बाद हरकत में आये नगर परिषद प्रशासन ने नप कर्मियों को आनन-फानन में वार्ता के लिए बुधवार को बुलाया. नप के प्रशासनिक भवन में नव निर्वाचित अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में नप कर्मियों के साथ वार्ता शुरू हुई. तीन बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद नप
कर्मियों ने हड़ताल नहीं करने का आश्वासन दिया. बैठक में चार माह के वेतन देने पर सहमति बनी.
नप में कार्यरत मुसलिम कर्मियों को ईद से पहले वेतन देने का निर्देश दिया गया. इओ देवेंद्र सुमन ने वार्ता के क्रम में बताया कि छठा वेतनमान की प्रक्रिया जारी है. विभाग से अनुमोदन के बाद कार्रवाई की जायेगी. अनुकंपा पर बहाली से संबंधित मांग पर चर्चा करते हुए कर्मियों को बताया गया कि आम सूचना तैयार है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पूर्व के दिनों में प्रकाशित नहीं किया जा सका था. जल्द ही समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित की जायेगी. दावा आपत्ति 12 अगस्त तक दिया जा सकता है. मौके पर सशक्त समिति के सदस्य उषा देवी, आनंद भूषण, राहुल कुमार,अध्यक्ष दिलीप राम, सचिव गणेश ठाकुर,उपाध्यक्ष शिव कुमार कुशवाहा,मो.अली शेर सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.
आंतरिक संसाधन पर भी हुई चर्चा : वार्ता के क्रम में इओ के द्वारा बताया गया कि छठा वेतनमान से संबंधित पत्र में सफाई कर्मियों के पद से संबंधित जिक्र कहीं नहीं हैं. इनका भुगतान आउटसोर्सिंग के माध्यम से किया जायेगा. कर्मियों का भुगतान आंतरिक संसाधन से ही होगा. इसके लिए अलग खाता खोल कर राशि रखने का निर्देश प्रधान सहायक को दिया गया. साथ ही कोषागार में अब उक्त राशि नहीं जमा करने की भी सख्त हिदायत दी गयी. नप में कार्यरत दैनिक कर्मियों को वेतन देने के मद में करीब 12 लाख व नियमित कर्मियों के लिए करीब 30 लाख रुपये चाहिए.
दूसरे दिन 101251 रुपये राजस्व की हुई प्राप्ति : टैक्स शिविर में दूसरे दिन एक लाख एक हजार 251 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. टैक्स दारोगा भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वार्ड 5 से 2700, 8 से 1600, 7 से 1502, 6 से 5 हजार, 3 से 3251, 4 से 36607, 9 से 1645, 11 से 2470, 12 से 2586, 13 से 7161, 14 से 5927, 15 से 8184, 21 से 871, 29 से 13483, 20 से 1006, 23 से 6000 टैक्स के रूप में राजस्व प्राप्त हुआ.
कर्मचारियों की ओर से दिये गये अल्टीमेटम के बाद हरकत में आया नप प्रशासन
नप उपाध्यक्ष कर सकते हैं 24 को पदभार ग्रहण
नवनिर्वाचित नप उपाध्यक्ष सह वार्ड तीन के पार्षद शारिक रहमान लवली 24 जून को उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर सकते हैं. इसकी तैयारी नप प्रशासन ने शुरू कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पदभार ग्रहण समारोह में नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि के भाग लेने की बात कही जा रही है. समारोह के स्थल से संबंधित कार्य को अंतिम रूप देने के लिए इओ ने बुधवार को नप अध्यक्ष से भी चर्चा की. उम्मीद जतायी जा रही है कि नप प्रशासनिक भवन के नीचे वाले बरामदे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement