विद्यापतिनगर : मऊ बाजार में रविवार की शाम छापेमारी कर पुलिस ने अलग-अलग दो घरों से 25 बोतल शराब बरामद करते हुए कारोबार में संलिप्त महिला व एक युवक को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार महिला व युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
मिली जानकारी के मुताबिक, मऊ बाजार में एक अधेड़ महिला के शराब बेचे जाने की गुप्त जानकारी पर इधर कुछ दिनों से पुलिस का ध्यान उस ओर केंद्रित था़ इस ओर सफलता को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने नाटकीय अंदाज अपनाया़ एसएचओ ने मुकेश कुमार ने पहचान छुपाते हुए शराब खरीदे जाने की बात कही़ इस पर मऊ धनेशपुर दक्षिण के एक कारोबारी युवक ने एसएचओ को शराब की बोतल दी़
इसी क्रम में उसके घर की तलाशी लिये जाने पर आरएस का एक सौ अस्सी एमएल की सात बोतल बरामद हुई. गिरफ्तार युवक सुरेश महतो का पुत्र लक्ष्मण कुमार महतो बताया गया है़ इसके बताये सुराग पर मऊ बाजार से एक अधेड़ महिला कारोबारी स्व मो जाकीर की पत्नी जमीला खातून को सत्रह बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया़