सिंघिया/खानपुर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से महिलाओं समेत दो लोगों की मौत हो गयी. घटना खानपुर व सिंघिया थाना क्षेत्र में हुई. खानपुर के हरियावाद चक्का निवासी राम शृंगार दास की पत्नी अनीता देवी (32) रविवार को अपने ससुराल से विभूतिपुर के भुसवर स्थित मायके जा रही थी.
इसी क्रम में भोरेजयराम के पास बूढ़ी गंडक बांध पर वह उतर कर नदी में हाथ मुंह धोने चली गयी. इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया और डूब गयी. सोमवार की सुबह भोरेजयराम स्थित जनक घाट पर उसकी लाश मिली. सिंघिया के बहदुरा में पोखर में नहाने गये मो रामतुल्ला के 22 वर्षीय पुत्र मो सफियान की डूबकर मौत हो गयी. वह स्नान करने गया था. लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया.