29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

वारिसनगर, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के चंदौली गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर से चोरों ने शुक्रवार की रात्रि अष्टघातु की चार मूर्तियां चुरा लीं. इनका मूल्य करीब 10 लाख रुपये आंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मंदिर के पुजारी […]

वारिसनगर, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के चंदौली गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर से चोरों ने शुक्रवार की रात्रि अष्टघातु की चार मूर्तियां चुरा लीं. इनका मूल्य करीब 10 लाख रुपये आंका गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मंदिर के पुजारी गांव के ही रामाकांत राय पूजा-अर्चना के बाद वापस अपने घर चले गये. शनिवार की सुबह ग्रामीणों की नजर मंदिर की टूटी खिड़की पर पड़ी तो लोगों ने इसकी सूचना गांववालों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि मंदिर के गेट पर ताला अन्य दिनों की तरह ही लटक रहा था जबकि खिड़की के तीन रॉड टूटे हुए थे. अंदर देखने पर कई मूर्तियां गायब पायी गईं. इसकी सूचना मंदिर के पुजारी और पुलिस को दी गयी.

ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर से चोरी गयी भगवान श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और हनुमान की प्राचीन मूर्तियां अष्टधातु की बनी थीं. इसका बाजार मूल्य 10 लाख रुपये तक कीमत हो सकता है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने घटनास्थल की जांच की. मंदिर के पुजारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ग्रामीणों और पुजारी का बयान दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.

पुजारी ने जतायी आशंका

पुलिसिया पूछताछ के क्रम में मंदिर के पुजारी ने एक व्यक्ति पर आशंकाजतायी है.

उसकी टोह लेने के लिए पुलिस उसके गांव भी गयी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि जांच प्रभावित न हो, इसलिए उसके नाम को गुप्त रखा गया है. जल्द ही उक्त व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की जायेगी.

समस्तीपुरः पूर्व मध्य रेल के जीएम मधुरेश कुमार के आगमन को लेकर शनिवार की सुबह से ही रेल अधिकारियों के बीच अफरातफरी का माहौल बना रहा. कभी इस छोड़ तो कभी उस छोड़ वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए अधिकारी भी दक्षिण गेट से लेकर उत्तर गेट परअपनी ड्यूटी करते रहे. जीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों के बीच भी आपस में घंटों मंथन होता रहा. कोई भी अधिकारी ये कहने को तैयार नहीं थे कि अचानक जीएम का आगमन होना फिर वाहन में बैठ कर निकला, सभी के समझ से पड़े थे. दोपहर बाद जीएम के प्रस्थान होने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

जीएम ने कहा, बगीचे को बनायें सुंदर

जीएम मधुरेश कुमार ने स्थानीय अधिकारियों के साथ वाशिंग पीट के पास बने निर्माणाधीन बगीचा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कईआवश्यक निर्देश देते हुए एक यादगार बगीचा बनाने को कहा. ताकि लोग इसे देख कर रेल की प्राचीन मशीनों से रूबरू हो सके. इसके बाद जीएम ने निर्माणाधीन पुल का भी जायजा लिया. फिर सैलून में बैठकर बरौनी की ओर प्रस्थान कर गए. इस दौरान समस्तीपुर से बरौनी तक रेलवे ट्रैकों का खिड़की से निरीक्षण किया गया. मौके पर डीआरएम अरुण मलिक के अलावे रेलवे के कई अधिकारी उपस्थित थे.

थानेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

जीएम अपनी पत्नी के साथ शनिवार की सुबह समस्तीपुर पहुंचे. लगभग एक घंटे तक सैलून में ही रहने के बाद बाहर निकले और बिना निरीक्षण किये शहर के थानेश्वर मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की. रेलवे सूत्रों की बात मानें तो थानेश्वर मंदिर से निकलने के बाद काशीपुर स्थित अपने आवास पर भी गये. फिर स्टेशन आने के बाद डीआरएम बंगला पर अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें