साक्षात्कार. जिलास्तरीय नियोजन मेला में आये 634 आवेदन
Advertisement
413 आवेदकों का चयन
साक्षात्कार. जिलास्तरीय नियोजन मेला में आये 634 आवेदन समस्तीपुर : युवाओं के लिए आज के समय में रोजगार पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है़ सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के कम अवसर पैदा होने से निजी क्षेत्रों में रोजगार के रोजगार का मंच प्रदान करता है़ यह बातें जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर […]
समस्तीपुर : युवाओं के लिए आज के समय में रोजगार पाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है़ सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के कम अवसर पैदा होने से निजी क्षेत्रों में रोजगार के रोजगार का मंच प्रदान करता है़ यह बातें जिला नियोजन पदाधिकारी अश्वजीत कुमार पराशर ने मंगलवार को होली मिशन स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय नियोजन मेला का उद्घाटन करते हुए कहीं. जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन ने कहा कि नियोजन मेला का उद्देश्य युवाओं को अवसर देना है़
बेहतर नौकरियों के लिए अच्छे व बेहतर कंपनियों को आना चाहिए़ इससे सुदूर इलाके में रह रहे लोगों को भी बेहतर रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके़ कौशल विकास के माध्यम से युवाओं के कौशल उन्नयन की कोशिश की जा रही है़ मंच संचालन निरंजन कुमार श्रीवास्तव ने किया़ मौके पर जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी, विनोद कुमार, चंद्रकांत मंडल, देवेंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे़
इस वर्ष के जिला स्तरीय नियोजन मेला में सबसे कम युवाओं का चयन किया गया है़ मेला में 17 कंपनियों ने भाग लिये़ इसमें 634 आवेदन पड़े़ वहीं कुल 413 का ही विभिन्न कंपनियों में नियोजन हो सका़ बताते चलें कि विगत पांच सालों में यह नियोजन का सबसे कम आंकड़ा है़ इस बार नियोजन मेला में नेशनल इंप्लाइमेंट पोर्टल से पंजीकृत कंपनियों को ही बुलाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement