23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संवाद कार्यक्रम से सुलझ रहीं महिलाओं की समस्याएं

संवाद कार्यक्रम से सुलझ रहीं महिलाओं की समस्याएं

कुल 1463 में से 1243 स्थानों पर सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं महिला संवाद कार्यक्रम सहरसा . महिला सशक्तिकरण व विकास की दिशा में बिहार सरकार के प्रयास रंग ला रहे हैं. राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ना केवल महिलाओं की समस्याओं को समझने का माध्यम बन रहा है. बल्कि उनके समाधान के लिए कारगर कदम भी उठाए जा रहे हैं. सत्तरकटैया प्रखंड के बारा पंचायत की रहने वाली रानी देवी ने क्रांति जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा करते बताया कि जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उन्होंने अपना उद्योग शुरू किया है. जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकी हैं. सरकार की योजनाओं से हमें आगे बढ़ने का मार्ग मिल रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को भी 24 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके साथ ही अब तक कुल 1243 स्थानों पर इन कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इन कार्यक्रमों में तीन लाख 10 हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया है. विशेष यह है कि प्रत्येक दिन लगभग छह हजार से अधिक महिलाएं इन संवाद कार्यक्रमों में शामिल होकर अपनी बात रख रही हैं. संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं द्वारा बताई जा रही आकांक्षाओं एवं सुझावों को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज किया जा रहा है. अब तक कुल 34176 आकांक्षाओं को दर्ज किया गया है. बिहार सरकार महिलाओं की आकांक्षाओं पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. यह आकांक्षाएं विभागीय स्तर पर वर्गीकृत कर संबंधित विभागों को निष्पादन के लिए भेजी जा रही है. सरकार की इस तत्परता से महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है. कहरा, बनमा इटहरी एवौ सौरबाजार प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम पहले ही संपन्न हो चुके हैं. जिले में संवाद कार्यक्रम अब अंतिम चरण में हैं. अनुमान है कि 18 जून तक सभी संवाद कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे हो जाएंगे. जिले के कुल 1463 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel