कहरा : सोनबरसा कचहरी ओपी क्षेत्र के दिवारी स्थान नहर के समीप शनिवार रात सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सुशील कुमार के साथ अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 5000 नकदी और एक मोबाइल छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है
कि वह शनिवार रात सहरसा से बाईक से अपने घर रायपुरा जा रहा था दिवारी नहर के समीप चार-पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक को ओवरटेक कर रोक लूटपाट किया एवं 5000 नकद, एक मोबाइल के अलावा बाइक भी छीनने का प्रयास किया हो हल्ला करने पर बाइक छीनना छोड़ फरार हो गया. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंचलाल ने बताया कि पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.