सफलता. घर में गड्ढा बना छिपायी थी शराब, दो गिरफ्तार
Advertisement
20 बोतल शराब जब्त
सफलता. घर में गड्ढा बना छिपायी थी शराब, दो गिरफ्तार सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना पुलिस समेत जिले के अन्य थाना पुलिस द्वारा सोनवर्षा बाजार स्थित विभिन्न शराब बेचने वालो के घरों, दुकान तथा घर के पिछवाड़े शनिवार देर रात तक चली छापेमारी में शराब की 750 एमएल की 19 बोतल व 375 की एक विदेशी […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना पुलिस समेत जिले के अन्य थाना पुलिस द्वारा सोनवर्षा बाजार स्थित विभिन्न शराब बेचने वालो के घरों, दुकान तथा घर के पिछवाड़े शनिवार देर रात तक चली छापेमारी में शराब की 750 एमएल की 19 बोतल व 375 की एक विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
जब्त शराब में साढ़े सात सौ एमएल की रायल स्टैग की 19 व 375 की एक बोतल घर एवं पिछवाड़े की जमीन में बने गड्ढे से बरामद करने में सफलता पायी. इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा बाजार निवासी अनिल विश्वास, बीरबल विश्वास को गिरफ्तार कर अवैध रूप से बेची जा रही 20 बोतल विदेशी शराब जब्त किये गये. वहीं रविवार दोपहर गिरफ्तार बीरबल विश्वास एवं अनिल विश्वास को सहरसा न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया.
अवैध शराब की धड़ पकड़ के बीच शराब कारोबारी में दहशत का आलम है. छापेमारी के मौके पर बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान, सौरबाजार थानाध्यक्ष मनीष रजक, पतरघट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, बैजनाथपुर ओपी प्रभारी शंभुनाथ, सहायक निरीक्षक लालदेव हरिजन, अरूण कुमार, विनोद चौधरी सहित पुलिस दल मौजूद थे.
सहरसा. रेल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने रविवार को सहरसा रेल थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार को लंबित कांड को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया. एसपी ने डीएम से अनुमति लेकर जब्त शराब को नष्ट करने का निर्देश देते लगातार शराब की बरामदगी को लेकर छापेमारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने रेल इंस्पेक्टर कमलेश सिंह के नेतृत्व में जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य अधिकारियों की एक टीम गठित कर अवैध शराब व कारोबारियों को दबोचने का निर्देश दिया.
एसपी ने बताया कि यात्री से दुर्व्यवहार के आरोप में कटिहार के दो जवान को निलंबित कर उसका मुख्यालय सहरसा बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नशाखुरानी गिरोह का उद्भेदन कर लिया गया है, गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. निरीक्षण के दौरान डीएसपी अंजनी झा, इंस्पेकटर कमलेश सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement