नगर परिषद के नोडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
Advertisement
नप, नपं सभापति व उप सभापति का चुनाव नौ को
नगर परिषद के नोडल पदाधिकारी ने दी जानकारी सहरसा : नगर परिषद व नगर पंचायत के सभापति व उप सभापति पद का चुनाव नौ जून को होगा. नगर परिषद नोडल पदाधिकारी सुनील दत्त झा ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश के आलोक में 9 मई को नगर परिषद […]
सहरसा : नगर परिषद व नगर पंचायत के सभापति व उप सभापति पद का चुनाव नौ जून को होगा. नगर परिषद नोडल पदाधिकारी सुनील दत्त झा ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश के आलोक में 9 मई को नगर परिषद व नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में चुनाव कराये जायेंगे. उन्होंने बताया कि 9 जून को ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों को पद की शपथ भी दिलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के 40 वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण व सभापति तथा उपसभापति का निर्वाचन समाहरणालय सभा कक्ष में किया जायेगा. इसके लिए अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा को आरओ बनाया गया है.
वहीं सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड सदस्यों का शपथ ग्रहण व सभापति तथा उपसभापति का चुनाव सिमरी बख्तियारपुर के इ-किसान भवन में किया जायेगा. इस निर्वाचन के लिए वरीय उपसमाहर्ता सुनील दत्त झा को आरओ बनाया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पर्यवेक्षक का चयन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण व सभापति, उपसभापति के चुनाव के लिए सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को सूचना भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement