मृतक व घायल सभी बेलदौर के निवासी
Advertisement
हादसे में एक की मौत, दो गंभीर पिकअप वैन ने बाइक में मारी ठोकर
मृतक व घायल सभी बेलदौर के निवासी सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती माली खाड़ा मुख्य मार्ग के फतेहपुर से 300 मीटर पहले शनिवार की शाम पिकअप वैन ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से […]
सोनवर्षाराज : काशनगर ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती माली खाड़ा मुख्य मार्ग के फतेहपुर से 300 मीटर पहले शनिवार की शाम पिकअप वैन ने एक बाइक में ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही बाइक चालक की मौत हो गयी. बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बाइक बिना नंबर की टीवीएस कंपनी की है.
हादसे के बाद ठोकर मारने वाले पिकअप वैन का चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना में बाइक चालक बेलदौर थाना क्षेत्र के गोगी गांव निवासी शंभु चौधरी का पुत्र धीरज चौधरी की मौत हो गयी. जबकि गोगी निवासी सीताराम मुखिया का 35 वर्षीय पुत्र प्रेमजीत मुखिया तथा 16 वर्षीय उत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों को स्थानीय पीएचसी द्वारा सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि उक्त सभी बाइक सवार रोजगार की तलाश में आंध्र प्रदेश जाने के लिए बख्तियारपुर स्टेशन जा रहे थे.
घटना की सूचना पर काशनगर ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. इस बाबत काशनगर ओपी प्रभारी श्रीकांत सिंह ने बताया कि घटना स्थल बेलदौर थाना में होने के बावजूद बेलदौर थाना पुलिस ने शव को लेने से इनकार कर दिया है. वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आवश्यक कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement