21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कार्यालय से क्वाइल सहित मॉनीटर की चोरी

राजस्व शाखा का ताला तोड़ने का भी किया प्रयास सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. थाना के मुख्य द्वार के सामने स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा व केंद्रीय भंडार में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने दो कंप्यूटर मॉनीटर व 63 केवीए ट्रांसफार्मर से […]

राजस्व शाखा का ताला तोड़ने का भी किया प्रयास

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में चोरों का दुस्साहस दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. थाना के मुख्य द्वार के सामने स्थित विद्युत आपूर्ति प्रशाखा व केंद्रीय भंडार में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों ने दो कंप्यूटर मॉनीटर व 63 केवीए ट्रांसफार्मर से क्वाइल की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता आलोक अमृतांशु ने कहा कि शुक्रवार को कार्यालय बंद कर सभी चले गये थे.
देर रात अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. शनिवार की सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर कार्यालय गया तो चोरी हुए सामानों की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि दोनों सामान मिला कर लगभग 20 हजार की चोरी हुई है.
सुरक्षा विहीन है कार्यालय
अति महत्वपूर्ण कार्यालय कई महीनों से सुरक्षा विहीन है. जानकारी के अनुसार पूर्व में कार्यालय की सुरक्षा के लिए गृहरक्षक तैनात थे. लेकिन उनलोगों के हड़ताल पर चले जाने के कारण कार्यालय की सुरक्षा भगवान भरोसे है. वहीं चोरी के बाद एक प्रश्न लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि सहायक विद्युत अभियंता कार्यालय से सटे ग्रामीण कार्यालय में लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन काउंटर है. जो अधिकारियों के अनुसार 24 घंटे खुले रहता है. यदि काउंटर 24 घंटे खुले रहता है, तो फिर चोरी की घटना को अंजाम कैसे दिया गया.
चोर बना है सिरदर्द
सदर थाना क्षेत्र में चोरी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ऐसी बात नहीं है कि पुलिस चोर को गिरफ्तार नहीं करती है. पुलिस चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भी भेज रही है. बावजूद इसके चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. प्रतिदिन शहर में कहीं न कहीं छोटी या बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण थाना में जवानों की भी घोर कमी है. इससे गश्ती भी प्रभावित हो रही है.
पांच लाख का जुर्माना
चोरी कर बिजली उपयोग करने वालों के विरुद्ध विभाग ने कार्रवाई लगातार की जा रही है. सहायक विद्युत अभियंता आलोक अमृतांशु के नेतृत्व में टीम ने गौतमनगर में छापेमारी कर निम्न विभव लाइन में टोका लगाकर बिजली का उपयोग करते आनंद किशोर सिंह को पकड़ा. उस पर पांच लाख 16 हजार 926 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सहायक विद्युत अभियंता के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. वहीं कनीय विद्युत अभियंता अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर गंगजला निवासी संजू कुमारी को विद्युत विपत्र नियंत्रित करने के लिए मीटर बायपास करने के आरोप में 85 हजार 746 रुपये, सुशीला देवी पर 59 सौ 14 रुपये, संजय कुमार सिंह पर 28 हजार 526 रुपये का जुर्माना लगा सदर थाना में मामला दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें