Advertisement
मुखिया से मांगी एक लाख की रंगदारी
सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत कांठो पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बलवा हाट ओपी को दिये आवेदन में कांठो पंचायत के मुखिया रामचंद्र मुखिया ने कहा है कि 25 मई को अपने घर से अंधरी चौक की तरफ टहलने जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से मौजूद टुनटुन पोद्दार, महेश […]
सिमरी : अनुमंडल अंतर्गत कांठो पंचायत के मुखिया से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. बलवा हाट ओपी को दिये आवेदन में कांठो पंचायत के मुखिया रामचंद्र मुखिया ने कहा है कि 25 मई को अपने घर से अंधरी चौक की तरफ टहलने जा रहा था.
इसी दौरान पूर्व से मौजूद टुनटुन पोद्दार, महेश पोद्दार, कैलाश पोद्दार, विपिन पोद्दार, रविंद्र पोद्दार, बालकृष्ण पोद्दार, अशोक पोद्दार सहित अन्य ने मिल कर मेरा रास्ता रोक कर थ्रीनट का भय दिखा कर बोला कि बहुत माल छाप रहे हो.
मुखिया रह कर अगर आराम से काम करना है तो एक लाख रुपया शाम तक पहुंचा दो और दस हजार रुपया प्रतिमाह रंगदारी के रूप में देना होगा. मुखिया ने कहा कि पहले से भी ये लोग रंगदारी देने के लिए धमकी दिया करते थे और झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते थे. वहीं मेरे साथ हुई घटना शंभु मुखिया, हरेकृष्ण शर्मा, लक्ष्मी मुखिया, कैलाश मुखिया ने भी देखा है. इस संबंध में बलवा हाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement