ग्वालपाड़ा : पछिया हवा चलते ही ग्वालपाड़ा प्रखंड में अगलगी की घटना शुरू हो गयी. बीडीओ विजय कुमार राय ने बताया कि खोखसी पंचायत के अमौना विषणपुर गांव में सोमवार की रात लगभग 11 बजे दया राम साह की फूस का घर अगलगी में जल गये. घर में रखें 22 बोरा धान क साथ बरतन, कपड़ा, अनाज लगभग लाखों रुपये की क्षति हो गयी. मौके पर खोखसी पंचायत के मुखिया खुरसीद खातून के द्वारा तत्काल राहत की व्यवस्था की गयी.
सरकारी सहायता दिलाने की बात कही गयी. दूसरी तरफ मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे पीरनगर पंचायत के पीरनगर गांव में घर में आग लग जाने श्रीचंद साह फुस के तीन घर एवं लक्ष्मण साह के फुस का दो घर जल गया. आग लगने से दोनों परिवारों लगभग डेढ़ से दो लाख रुपये की क्षति बतायी जाती है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्नि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जिला परिषद सदस्य मधुमाला देवी के द्वारा जहां चूड़ा एवं गुड़ देकर राहत दी गयी.
वहीं पंचायत के मुखिया रूणा कुमारी, पैक्स अध्यक्ष मनोज मेहता पीड़ित परिवारों के बीच एक- एक बोरा अनाज देकर सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ विजय राय, सीआइ उपेंद्र यादव घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. तथा पीड़ित परिवारों को सहायता राशि लेने के लिए प्रखंड कार्यालय आने की बात कहीं. दोनों पीड़ित परिवार बीपीएल परिवार से आते है.