23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फनगो के पास पौन तीन घंटे ट्रैक बाधित, कई ट्रेनें विलंब

कटाव स्थल के पास बोल्डर किया गया अनलोड सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट कटाव स्थल के पास सोमवार को भी बोल्डर अनलोडिंग किया गया. जिस वजह से सोमवार दोपहर तीन बज कर 45 मिनट से छह बज कर पंद्रह मिनट तक कोपड़िया और धमारा घाट के बीच […]

कटाव स्थल के पास बोल्डर किया गया अनलोड

सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट कटाव स्थल के पास सोमवार को भी बोल्डर अनलोडिंग किया गया. जिस वजह से सोमवार दोपहर तीन बज कर 45 मिनट से छह बज कर पंद्रह मिनट तक कोपड़िया और धमारा घाट के बीच लाइन ब्लॉक रहा. इस दौरान लगभग पंद्रह वैगन बोल्डर को अनलोड किया गया. इधर ब्लॉक की वजह से 55554 समस्तीपुर- सहरसा पैसेंजर, 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन विलंब का शिकार हुई. इस मौके पर एइएन दुर्गा प्रसाद, आइओडब्लू संजीव कुमार, पीडब्लूआइ अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
ज्ञात हो कि सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो हॉल्ट के निकट कोसी का कटाव रेलवे के लिए सिर दर्द हो गया. बीते साल भी जून से ही कटाव का दंश रेलखंड पर पड़ने लगा था. लेकिन जुलाई की शुरुआत में रेलवे की नींद खुली थी और रेलवे द्वारा आनन फानन में रेलवे अधिकारियों की भारी-भरकम फौज को फनगो हॉल्ट पर तैनात किया गया. लेकिन तैनाती के बाद कटाव रोकने की व्यवस्था नहीं की गयी. जिस वजह से स्पर संख्या 6 और 7 के बीच कोसी का कटाव ट्रैक से सट गया. जिसके बाद 23 जुलाई को दोपहर तीन बजे रेलवे के विशेष सैलून से समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा फनगो हॉल्ट स्थित कटाव स्थल पर पहुंचे. निरीक्षण के बाद डीआरएम ट्रॉली के माध्यम से कोपड़िया चले आये. फिर देर रात्रि लगभग ग्यारह बजे ट्रॉली के माध्यम से डीआरएम सहित अन्य अधिकारी कटाव स्थल और पुल स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. लगभग दो घंटे तक सभी चीजों का जायजा लेने के बाद रात डेढ़ बजे के लगभग डीआरएम ने रेलखंड के परिचालन पर ब्रेक लगा दिया था. जिसके बाद लगभग दो दिनों तक कटाव स्थल पर खुद से रह कर तत्कालीन डीआरएम सुधांशु शर्मा द्वारा बड़े पैमाने पर कटाव निरोधी कार्य चलाया गया था. लेकिन कुछ दिनों तक चले कार्य के बाद फिर सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया. वहीं लगभग दस महीने बीत जाने के बाद रेलवे फिर कुंभकर्णी नींद से जागा है और आनन -फानन में कटाव निरोधी कार्य स्थल पर बोल्डर गिराने का कार्य शुरू हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें