विभागीय उदासीनता. चार िदनों से ठप है बिजली आपूर्ति
Advertisement
उपभोक्ता उतरे सड़क पर
विभागीय उदासीनता. चार िदनों से ठप है बिजली आपूर्ति बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को गरमी में परेशानी हो रही है. लोगों ने पोल गिरने की सूचना िवभागीय अिधकारी को दी. लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. सत्तरकटैया : बारा गांव में पिछले चार दिनों से पोल गिर जाने के कारण बिजली […]
बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण लोगों को गरमी में परेशानी हो रही है. लोगों ने पोल गिरने की सूचना िवभागीय अिधकारी को दी. लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सत्तरकटैया : बारा गांव में पिछले चार दिनों से पोल गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. इस समस्या को लेकर उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बिनोवा भावे पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि चार दिनों से बिजली आपूर्ति बंद रहने के बावजूद इसे ठीक करने की व्यवस्था नहीं की गयी है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों को जब दूरभाष से सूचना दी गयी तो इस पर कोई अमल नहीं किया गया. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण गरमी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं मोबाइल चार्ज करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जर्जर पोल व तार रहने के कारण हल्की सी हवा में तार का टूट कर गिरना शुरू हो जाता है. इसके कारण आम लोगों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है. प्रदर्शनकारी नया पोल व तार लगाकर ट्रांसफार्मर को ठीक कर अविलंब बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बिहरा थानाध्यक्ष मोहम्मद सरवर आलम पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की समस्या को सुनकर विभागीय पदाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता की.
थानाध्यक्ष द्वारा विभागीय पदाधिकारी के आश्वासन देने की बात कहने पर सड़क जाम हटवाया गया. सड़क जाम करने वालों में दिनेश मिस्त्री, तारणी मिस्त्री, हरेकृष्ण कुमार, दिलीप सिंह, मो तेतर, नूरेन खान आदि शामिल थे.
पतरघट : बिजली विभाग की मनमानी के कारण गत दो सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से लचर हो गयी है. कई उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली सब स्टेशन के कर्मियों व मानव बल की मनमानी की वजह से रोजाना आठ बजे शाम से रात के 12 बजे तक एवं दिन के तीन बजे से शाम के छह बजे तक बिजली काट दी जाती है. जिसकी वजह से आम लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से क्षेत्र में नियमित बिजली आपूर्ति किये जाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement